सड़क किनारे खड़ी टैªक्टर ट्राली से टकराई बाइक, सवार जख्मी

नया भोजपुर थाने के थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने मानवता का परिचय देते हुए सड़क दुर्घटना में जख्मी दो युवकों को तुरंत अस्पताल भेज तथा प्राथमिक इलाज करा उनकी जान बचाई। थानाध्यक्ष की इस पहल की सराहना लोगों द्वारा की जा रही है।

सड़क किनारे खड़ी टैªक्टर ट्राली से टकराई बाइक, सवार जख्मी

-- नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर के समीप की है घटना, थानाध्यक्ष ने तुरंत जख्मियों को पहुंचाया अस्पताल

केटी न्यूज/डुमरांव

नया भोजपुर थाने के थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने मानवता का परिचय देते हुए सड़क दुर्घटना में जख्मी दो युवकों को तुरंत अस्पताल भेज तथा प्राथमिक इलाज करा उनकी जान बचाई। थानाध्यक्ष की इस पहल की सराहना लोगों द्वारा की जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार पटना बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 922 पर नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी टैªक्टर ट्राली से टकरा डुमरांव निवासी दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ने पुलिस बल और डायल 112 के सहयोग से त्वरित रूप से दोनों जख्मियों को प्रतापसागर अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। दुर्घटना के तुरंत बाद उन्हें प्राथमिक उपचार मिलने से दोनों की जान बच गई।

जख्मी की पहचान डुमरांव थाना के समीप निवासी सैफ अली उम्र 22 वर्ष पिता अकबर हसन के रूप में हुई है जबकि उसके एक अन्य जख्मी साथी की पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों बक्सर से एक ही बाइक पर सवार होकर आ रहे थे, तभी होटल के समीप अनियंत्रित होकर खड़े ट्रॉली से टकराकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

थानाध्यक्ष चंदन ने बताया कि फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।