डुमरांव में सर्पदंश से महिला समेत दो की मौत, मचा कोहराम

डुमरांव में सर्पदंश से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है। यह लोमहर्षक घटना नगर के वार्ड 18 स्थित लालगंज कड़वी मोहल्ले की है। घटना के बाद जहां दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है, वही आस पास के लोगों में विषैले जीव जंतुओं का भय बना हुआ है।

डुमरांव में सर्पदंश से महिला समेत दो की मौत, मचा कोहराम

केटी न्यूज़/डुमरांव 

डुमरांव में सर्पदंश से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है। यह लोमहर्षक घटना नगर के वार्ड 18 स्थित लालगंज कड़वी मोहल्ले की है। घटना के बाद जहां दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है, वही आस पास के लोगों में विषैले जीव जंतुओं का भय बना हुआ है।

मृतकों में नमी राय उम्र 25 वर्ष पिता मोहन राय तथा रीता देवी उम्र 30 वर्ष पति कमलेश राय शामिल हैं।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे तथा दोनों परिवारों को सांत्वना दिए, वहीं जिले के चर्चित स्नैक रेस्क्यूवर हरिओम चौबे उक्त सर्प को रेस्क्यू करने पहुंचे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार दोनों घर अगल-बगल ही है तथा बीच में एक छोटी दीवार है। मोहल्ले वासियों ने बताया कि अहले सुबह करीब तीन बजे एक करैत सांप ने पहले नमी राय को दंश किया तथा दीवार के उस पार स्थित अपने कमरे में सो रही रीता देवी को भी बाइट कर दिया।

उनके स्वजनों के अनुसार दोनों में से किसी को भी इसकी जानकारी नहीं हो पाई कि उन्हें सांप ने काटा है। मृतक नमी के पिता मोहन ने बताया कि उसे लगा कि उसे छिपकली ने काटी है तथा वह घर में बिना किसी को बताए बाहर निकला तथा एक दोस्त से बाइक लेकर कंजिया धाम झाड़ फूंक करवाने चला गया, लेकिन वहां उसकी हालत बिगड़ने लगी।

तब उसने अपने दोस्तों को फोन कर बताया कि मुझे सांप ने काट लिया है तथा अब मेरी तबियत खराब हो रही है। इसके बाद उसके दोस्त उसके घरवालों को जानकारी दिए तथा घरवालों के साथ कंजिया पहुंच उसे लेकर प्रतापसागर मेथोडिस्ट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वही, दूसरी तरफ रीता देवी को कुछ आभास नहीं हो पाया था, लेकिन अहले सुबह उसने तबीयत खराब होने की जानकारी अपने घर वालों को दी इसके बाद घर वाले उसे स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल गए थे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई तथा यह जानकारी मिली के उसे किसी विषैले जीव ने काटा है।

इसके बाद स्वजन उसे लेकर प्रताप सागर मेथोडिस्ट अस्पताल  गए , जहां इस बात की पुष्टि हुई कि दोनों को करैत सांप ने दंश किया है। कुछ देर के अंतराल पर ही दोनों शवों को लाया गया तथा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। शव आते ही स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। घटना के बाद से कड़वी गांव में दहशत मच गया है। 

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जाता है कि मृतका रीता के दो बच्चे है। बड़े बेटे शिवम् की उम्र आठ वर्ष तथा छोटे बेटा सिंटू अभी पांच साल  का है। जबकि दूसरा मृतक नमी तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था।