बक्सर के युवक की रोहतास में सड़क दुर्घटना में मौत, पसरा मातम

जिले के 30 वर्षीय मनीष साह की मौत रोहतास जिले के सासाराम के कोनार में सड़क एक्सीडेंट में हो गई। युवक अपने मामा गांव से घर वापस लौट रहा था। अनियंत्रित बाइक के सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई। स्थानीय लोगों द्वारा आनन फानन में उसे सासाराम अस्पताल में पहुंचाया गया,

बक्सर के युवक की रोहतास में सड़क दुर्घटना में मौत, पसरा मातम

- चाय की दुकान खोल परिवार का करता था गुजारा, मामा गांव से लौटने के दौरान हुआ हादसे का शिकार

केटी न्यूज/बक्सर

जिले के 30 वर्षीय मनीष साह की मौत रोहतास जिले के सासाराम के कोनार में सड़क एक्सीडेंट में हो गई। युवक अपने मामा गांव से घर वापस लौट रहा था। अनियंत्रित बाइक के सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई। स्थानीय लोगों द्वारा आनन फानन में उसे सासाराम अस्पताल में पहुंचाया गया,

लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद सासाराम पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन पोस्ट मार्टम के बाद शव लेकर पैतृक गांव शुक्रवालिया पहुंचे। जहां शव गांव पहुंचा परिजनाे का रो-रो कर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मनीष साह शुक्रवालियां गांव के निवासी रविकांत साह का बेटा था। रविकांत साह के दो बेटो में मनीष छोटा बेटा था। जो बुधवार की सुबह अपने गांव से सासाराम अपने मामा के यहां गया हुआ था। जहां से बुधवार की शाम बाइक से लौट रहा था।

बताया गया की लौटते समय जैसे ही यह कोनार गांव पहुंचा सड़क पार कर रहे एक आदमी को बचाने में बाइक अनियंत्रित हो सड़क किनारे बिजली की खंभे से टकरा गई। जिसके कारण सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई।

शुक्रवालिया गांव के निवासी गोपाल उपाध्याय ने बताया कि मृतक के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जिसको लेकर मनीष चौसा गोला पर चाय की दुकान चला अपने परिवार का गुजारा करता था। वहीं बड़ा भाई खेती बारी करता था।

युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव के सामाजिक लोगों द्वारा इस पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की गई है। वहीं शव गांव पहुंचते ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।