सैंकुआ में युवक ने फांसी लगा की इहलीला समाप्त, जांच मे जुटी पुलिस
स्थानीय थाना क्षेत्र के सैंकुआ गांव में एक युवक ने फांसी लगा अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। घटना सोमवार सुबह की है। मृतक की पहचान स्थानीय गांव निवासी सर्वजीत राजभर के 22 वर्षीय राधाकृष्ण राजभर के रूप में की गई है। वह अपने घर में लकड़ी के धरन में फंदा डाल लटक गया था।

केटी न्यूज/राजपुर
स्थानीय थाना क्षेत्र के सैंकुआ गांव में एक युवक ने फांसी लगा अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। घटना सोमवार सुबह की है। मृतक की पहचान स्थानीय गांव निवासी सर्वजीत राजभर के 22 वर्षीय राधाकृष्ण राजभर के रूप में की गई है। वह अपने घर में लकड़ी के धरन में फंदा डाल लटक गया था।
मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की तरह सोमवार को भी परिवार के अन्य सभी सदस्य अपने-अपने काम में व्यस्त थे। वह धरन में गमछा बांधकर फांसी का फंदा बनाया फिर खाट के सहारे फंदे से झूल गया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों आनन-फानन में उसे फंदे से उतार तियरा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उसकी मौत की पुष्टि होते ही स्वजनों में क्रंदन चित्कार मच गई। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।वहीं, सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस युवक का आपराधिक इतिहास रहा है, जो पिछले महीने किसी चोरी के मामले में जेल गया था तथा वह नशे का आदि भी हो गया था तथा नशे की हालत में अक्सर घरवालों से झगड़ा करता था। थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। वहीं, घटना को ले गांव ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में स्वजनों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।