चौसा नपं की सामान्य बोर्ड बैठक संपन्न, पारित हुए कई प्रस्ताव
चौसा नगर पंचायत सामान्य बोर्ड की बैठक सोमवार को मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसका संचालन ईओ शुभम कुमार ने किया। बैठक में नगर के सर्वांगीण विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।

केटी न्यूज/चौसा
चौसा नगर पंचायत सामान्य बोर्ड की बैठक सोमवार को मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसका संचालन ईओ शुभम कुमार ने किया। बैठक में नगर के सर्वांगीण विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
बैठक में जिन प्रस्तावों को पारित किया गया, उनमें चौसा नगर पंचायत के नरबतपुर में खेल मैदान के लिए सरकारी भूमि के अभाव में जमीन खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया। यह प्रस्ताव बिहार सरकार के खेल विभाग को भेजा जाएगा। वही, नगर पंचायत क्षेत्र में गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए छह स्थानों पर नए वाटर कूलर लगाए जाने का निर्णय लिया गया।
नगर की गलियों और मोहल्लों की पहचान सुलभ बनाने के लिए 100 से अधिक स्थानों पर सूचना पट्ट लगाए जाएंगे। नगर को रौशन करने के लिए 80 तिरंगा लाइट तथा 70 मिनी हाई मास्ट लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया। नगर परिषद की राजस्व आय बढ़ाने के लिए होल्डिंग टैक्स की नई दरों का निर्धारण किया गया।
सभी वार्डों में पेयजल सुविधा को बेहतर बनाने के लिए नए चापाकल लगाए जाएंगे। युवाओं और नागरिकों के स्वास्थ्य संवर्धन के उद्देश्य से स्थानीय उच्च विद्यालय के मैदान में एक ओपन जिम का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया।