चुनौतियों का सामना करके ही जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है-डीएम
राज्य सरकार ने 2022 से स्टार्टअप पॉलीसी को लागू किया है। इस पॉलीसी के तहत छात्र और वैज्ञानिक अपना अविष्कार कर लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं। इसी तरह से वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज के छात्र सिखा है, उसे धरातल पर उतार किसानों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
केटी न्यूज/डुमरांव
राज्य सरकार ने 2022 से स्टार्टअप पॉलीसी को लागू किया है। इस पॉलीसी के तहत छात्र और वैज्ञानिक अपना अविष्कार कर लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं। इसी तरह से वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज के छात्र सिखा है, उसे धरातल पर उतार किसानों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उक्त बाते वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय में स्टार्टअप दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डीएम अंशुल अग्रवाल ने कही।
वहीं कार्यक्रम की शुरूआत डीएम, डुमरांव एसडीओ राकेश कुमार, कॉलेज के प्राचार्य डा. रियाज अहमद व जिला उद्योग केन्द्र पदाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि कुछ वर्ष पूर्व तक उद्यमशीलता बहुत बड़ी बात होती थी, परंतु वर्तमान समय में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से उद्यमशीलता को नई दिशा प्राप्त हुई है।
वहीं बक्सर जिला के वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय डुमरांव में भी उद्योग विभाग द्वारा बिहार सरकार के स्टार्टअप योजना अंतर्गत चयनित स्टार्टअप को 10 लाख रुपए तक की सीड फंड की राशि ब्याज मुक्त ऋण के रूप में देने का प्रावधान है। जिसे 10 वर्ष के उपरांत लौटना होना होता है। महिला उद्यमियों को 05 प्रतिशत अतिरिक्त एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उद्यमियों को 15 प्रतिशत अतिरिक्त सीड फंड का लाभ दिया जाता है।
साथ ही एंजल इन्वेस्टर एवं सेबी रजिस्टर्ड निवेशकों से राशि का अधिकतम 50 लाख तक का मैचिंग फंड दिया जाता है। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र राहुल कुमार ने जूते की रखरखव पर अपना विचार व्यक्त किय और उसे बोर्ड पर दिखाया भी। उसी तरह से छात्र नीरज कुमार द्वारा बिहार में पहलीबार केशर की खेती बिहार में करने की शुरूआत की उसे सभी को बताया, जिससे डीएम सहित सभी अधिकारी खुश हुए।
छात्रों को यह बताया गया कि पटना में दो स्थान यथा मौर्य लोक एवं वित्त निगम भवन में बी-हब बनाया गया है। जिसमें रियायती दर पर को वर्किंग स्पेस उपलब्ध कराया जाता है। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस की शुभकामना देते हुए छात्रों से अपील किया गया कि वह आगे जाकर कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप का गठन करके जिला एवं राज्य के प्रगति में भागीदार बने।
उनके द्वारा मोबाइल के सकारात्मक उपयोग का भी सुझाव दिया गया। उनके समक्ष 10 छात्रों द्वारा अपने स्टार्टअप के संबंध में प्रस्तुति दी गई। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।