शेरघाटी कोर्ट में कुख्यात फोटू खां पर गोलीबारी करने वाले बक्सर के पाली खां समेत तीन कुख्यात बंगाल से गिरफ्तार
24 जुलाई को गया जिले के शेरघाटी कोर्ट में पेशी के लिए आए कुख्यात अपराधी फोटू खां पर जानलेवा हमला के तीन आरोपियों को गया पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। तीनों अपराधी बक्सर जिले के रहने वाले है। इसके पहले घटना के दिन भी बक्सर के दो अपराधियों की गिरफ्तारी स्थानीय पुलिस ने भागने के दौरान कर लिया था।
- गिरफ्तार सभी अभियुक्तों का बक्सर में है अपराधिक इतिहास
- घटना के दिन बक्सर के दो अपराधियों को स्थानीय पुलिस ने मौके से किया था गिरफ्तार
- गया पुलिस ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रखा था ईनाम
केटी न्यूज/बक्सर
24 जुलाई को गया जिले के शेरघाटी कोर्ट में पेशी के लिए आए कुख्यात अपराधी फोटू खां पर जानलेवा हमला के तीन आरोपियों को गया पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। तीनों अपराधी बक्सर जिले के रहने वाले है। इसके पहले घटना के दिन भी बक्सर के दो अपराधियों की गिरफ्तारी स्थानीय पुलिस ने भागने के दौरान कर लिया था। उनकी गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले के कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर से की गई है। गया पुलिस ने जिन तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है
उनका बक्सर में अपराधि रिकार्ड हैं। घटना के दिन गिरफ्तार राहुल उपाध्याय भी पूर्व में लूट व हत्या जैसे संगीन मामलों में संलिप्त रहा है। गया पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी या उनके संबंध में सूचना देने के लिए ईनाम भी रखा था। मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट परिसर में घुस ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गया पुलिस ने नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित किया था। इस टीम ने तकनीकी साधानों तथा अन्य आधार पर उनके आसनसोल के बराकर में छिपे होने की जानकारी हासिल की तथा छापेमारी कर तीन को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों में बक्सर औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारिमपुर के सिराज सिद्धीकी उर्फ पाली पिता अख्तर अली, इसी मोहल्ले के इदानी खां उर्फ ताकिर पिता भोला खां तथा सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलाव गांव निवासी मेंहदी हसन उर्फ अंतिम पिता सदरूद्दीन के अलावे इस मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव निवासी राहुल उपाध्याय पिता घनश्याम उपाध्याय को गिरफ्तार किया है।
कुख्यात है गिरफ्तार सभी अपराधी
बक्सर पुलिस की माने तो शेरघाटी कोर्ट परिसर में कुख्यात फोटू खां पर गोलीबारी मामले में गिरफ्तार किए गए सभी अपराधी कुख्यात है तथा उनपर पूर्व से भी बक्सर जिले के कई थाना में हत्या, लूट, मारपीट, आर्म्स ऐक्ट जैसे संगीन धाराओं में मामले दर्ज है। पुलिस के अनुसार सिराज सिद्धीकी पर बक्सर नगर थाने समेत मुफस्सिल, औद्योगि, चक्की तथा रोहतास के कोचस थानों में कुल आठ मामले दर्ज है।
सिराज के साथ मिल अपराध की दुनिया में पैर पसारने वाले इदानी खां उर्फ ताकिर पर जिले के विभिन्न थानों में सात मामले दर्ज है। इनमें दो मामलों में वह सिराज के साथ नामजद है। जबकि बेलाव के मेंहदी हसनउ र्फ अंतिम पर सिकरौल थाने में हत्या का जबकि राहुल उपाध्याय पर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से लूट के दौरान गोली मार हत्या तथा आर्म्स ऐक्ट के मामले दर्ज है। बक्सर पुलिस की मानें तो पाली हाल ही में बेल पर बाहर आया था।
कोर्ट परिसर में घुस फोटू को मारने का किया था प्रयास
बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों ने 24 जुलाई को गया जिले के शेरघाटी कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए कुख्यात फोटू खां को जान से मारने का प्रयास किया था। इस दौरान करीब आधा दर्जन अपराधियों ने पुलिस कस्टडी में ही फोटू पर पर गोलियां चलाई थी।. जिसमें फोटू खां बाल बाल बच गया था। जबकि उसे कोर्ट लेकर आए एक सिपाही के हाथ में गोली लगी थी।
पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कर भाग रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था। उनकी निशानदेही पर ही इन चारों को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब हो कि फोटू खां रालोजपा नेता अनवर अली खां के हत्या का मुख्य आरोपी है।