बनहेजी डेरा गांव में दो पक्ष आपस में भिड़े, प्राथमिकी दर्ज
डुमरांव थाना क्षेत्र के बनहेजी डेरा गांव में विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हो गये। जिनका इलाज कराया गया। घटना को लेकर बताया जाता है

केटी न्यूज़/डुमरांव
डुमरांव थाना क्षेत्र के बनहेजी डेरा गांव में विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हो गये। जिनका इलाज कराया गया। घटना को लेकर बताया जाता है
कि एक पक्ष के बबन चौधरी ने पुलिस को दिए गये आवेदन में बताया कि वह खेत पर फसल काट रहा था। इसी दरम्यान छह नामजद आरोपी लाठी-डंडे के साथ वहां आ धमके और मारपीट करने लगे। जिससे वह चोटिल भी हो गया। साथ ही वहां खड़े उसके दो ट्रकों के शीशे को भी तोड़ दिया।
वहीं दूसरे पक्ष के अमरेंद्र कुमार यादव की पत्नी पूनम देवी ने पुलिस को बताया है कि वह अपने घर पर झाड़ू-पोछा लगा रही थी। इसी दौरान दो दर्जन की संख्या में नामजद आरोपी आ पहुंचे तथा उसके साथ मारपीट करने लगे। स्थानीय पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर पुलिस मामले को दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है।