बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सस्पेंड की संतजोसफ गर्ल्स हाई स्कूल की मान्यता

डुमरांव पुराना भोजपुर मार्ग पर स्थित संत जोसफ गर्ल्स हाई स्कूल में अध्ययनरत बच्चियों के अभिभावकों ने मंगलवार को विद्यालय के मुख्य गेट पर हंगामा कर दिया। इस दौरान देर तक अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सस्पेंड की संतजोसफ गर्ल्स हाई स्कूल की मान्यता

- अभिभावक गोष्ठी में अंग्रेजी मीडियम में बच्चियों का नामांकन कराने की बात कह रहा था प्रबंधन, अभिभावकों ने जताया आक्रोश, बोले बीईओ जांच कर की जाएगी कार्रवाई

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव पुराना भोजपुर मार्ग पर स्थित संत जोसफ गर्ल्स हाई स्कूल में अध्ययनरत बच्चियों के अभिभावकों ने मंगलवार को विद्यालय के मुख्य गेट पर हंगामा कर दिया। इस दौरान देर तक अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था।

अभिभावकों के आक्रोश का मुख्य वजह विहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस स्कूल के बोर्ड की मान्यता को सस्पेड किए जाने के बाद प्रबंधन द्वारा अभिभावकों पर बच्चियों को हिन्दी के बदले अंग्रेजी मीडियम में नामांकन कराने की बात कहने से उपजा था। 

अभिभावक समरसेन सिंह, गुप्तेश्वर प्रसाद आदि ने बताया कि उनकी बच्चियां इस विद्यालय में पढ़ती है। मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन ने वर्ग छह, सात व आठ में पढ़ने वाली बच्चियों के अभिभावक की एक गोष्ठी बुला यह जानकारी दी कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उनके स्कूल की मान्यता को सस्पेंड कर दिया है, जिस कारण वे हिन्दी मीडियम से वर्ग 9 में नामांकन नहीं ले सकते है।

इसके साथ ही विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों से कहा कि आप अपनी बच्चियों का नामांकन इसी विद्यालय में अंग्रेजी मीडियम में करा दें, लेकिन अभिभावक इस पर तैयार नहीं हो रहे थे। अभिभावकों का कहना था कि उनकी बच्चियां प्रारंभ से अबतक हिन्दी मीडियम से ही पढ़ाई की है तथा अचानक हाई स्कूल की पढ़ाई अंग्रेजी मीडियम से होने से उनपर अतिरिक्त दबाव बनेगा तथा वे पढ़ाई पूरी नहीं कर पाएंगी।

जबकि विद्यालय प्रबंधन अपनी बातों पर अड़ा रहा तथा अंत में यह भी कहा कि यदि अंग्रेजी मीडियम में नामांकन नहीं कराना है तो आप अपनी बच्चियों का टीसी लेकर किसी दूसरे विद्यालय में नाम लिखवा सकते है। इसके बाद ही अभिभावकों में आक्रोश पनपा तथा अभिभावक आक्रोशित हो गए। 

इस संबंध में विद्यालय प्रबंधन से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रबंधन ने मीडिया से बात नहीं की। वहीं, डुमरांव के प्रभारी बीईओ सह डीपीओ रजनीश उपाध्याय ने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी तथा दोषी पाए जाने पर प्रबंधन पर उचित कार्रवाई की जाएगी। 

बयान

शिक्षा विभाग ने संत जोसफ हाई स्कूल की मान्यता समाप्त करने की अनुशंसा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को पिछले वर्ष ही भेज दी थी, जिसके बाद इस स्कूल की मान्यता सस्पेंड हो गई है। फिलहाल वहां, हिन्दी मीडियम से हाई स्कूल में नामांकन नहीं लिया जा सकता है। - मो. शारिक अशरफ, डीपीओ, समग्र शिक्षा, बक्सर