सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट में राइजिंग सन इंटरनेशल स्कूल के छात्रों का रहा जलवा

सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट में राइजिंग सन इंटरनेशल स्कूल के छात्रों का रहा जलवा

- बक्सर के दत्त क्लासेस के छात्रों ने भी लहराया परचम

केटी न्यूज/बक्सर

सोमवार को सीबीएसई दसवी का रिजल्ट जारी हुआ। इस परीक्षा में इस बार जिले के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा हैं। वही डुमरांव के राइजिंग सन इंटरनेशल स्कूल के छात्रों का जलवा इस परीक्षा में रहा हैं। विद्यालय के सत प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए है। कई छात्रों ने बेहतर अंक ला अपने प्रतिभा का प्रदर्शन व विद्यालय का नाम रौशन किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए

राइजिंग सन इंटरनेशल स्कूल के डायरेक्टर ब्रह्मा ठाकुर ने बताया कि इस कुल 71 छात्र दसवी की परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी छात्र प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए है। उन्होंने बताया कि विद्यालय की छात्रा आस्था कुमारी 92 प्रतिशत अंक, तमन्ना सिन्हा व आयुष कुमार 91 प्रतिशत अंक, आराध्या ठाकुर 90 प्रतिशत अंक, राज सिंह 89 प्रतिशत

अनामिका कुमारी 88 प्रतिशत, रागिनी कुमारी व आदित्य सिंह ने 86 प्रतिशत तथा शीतल सिखा ने 85 प्रतिशत अंक ला विद्यालय का नाम रौशन किया है। निदेशक ने कहा कि परीक्षा परिणाम छात्रों की मेहन, लगन तथा शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

दत्त क्लासेस के छात्रों ने लहराया प्रतिभा का परचम

दूसरी तरफ सीबीएसई दसवी की परीक्षा में बक्सर के दत्त क्लासेस के छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इस कोचिंग के भी सभी छात्र औव्वल अंकों से सफल हुए है। दत्त क्लासेस के संचालक अविनाश दत्त ने बताया कि मैथ की तैयारी करने वाले छात्रों ने इस बार बहुत अच्छा किया है।

उन्होंने कहा कि उनके छात्र अमित राज 95 प्रतिशत, गौरव 92 प्रतिशत, राजनंदनी 91 प्रतिशत, अक्षिता एवं सौरव 89 प्रतिशत, रोशनी 88 प्रतिशत तथा आयुष गुप्ता ने 86 प्रतिशत नम्बर प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि वही सफल छात्रों ने इसका श्रेय कोचिंग के शिक्षक अविनाश दत्त को दिया है।