विद्यालयों की जर्जर स्थिति पर हुई समीक्षा बैठक, रिपोर्ट जिले को भेजा जाएगा

चौसा प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों की जर्जर स्थिति को लेकर शनिवार को प्रखंड सभागार भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हृषिकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए। बैठक में विद्यालयों की भौतिक स्थिति, भवनों की सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

विद्यालयों की जर्जर स्थिति पर हुई समीक्षा बैठक, रिपोर्ट जिले को भेजा जाएगा

केटी न्यूज/ चौसा

चौसा प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों की जर्जर स्थिति को लेकर शनिवार को प्रखंड सभागार भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हृषिकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए। बैठक में विद्यालयों की भौतिक स्थिति, भवनों की सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के कुल 78 विद्यालय प्राथमिक, मध्य और उत्क्रमित श्रेणी के अंतर्गत आते हैं, जिनमें से करीब 80 विद्यालय अत्यंत जर्जर स्थिति में हैं। इनमें कई भवनों की दीवारों पर दरारें पड़ गई हैं तो कहीं छत टपकने की समस्या बनी हुई है। कई विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई भवनों की खराब स्थिति के कारण प्रभावित हो रही है।

खास तौर पर हदीपुर प्राथमिक विद्यालय और नावर प्राथमिक विद्यालय की स्थिति सबसे अधिक दयनीय पाई गई। हदीपुर का विद्यालय भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई को सुरक्षित वातावरण में संचालित करने के लिए विद्यालय को अस्थायी रूप से दूसरे विद्यालय भवन में शिफ्ट किया गया है। इसी तरह नावर प्राथमिक विद्यालय में भी कक्षाओं का संचालन कठिनाईपूर्ण हो गया है।

बैठक में बीईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों से विद्यालय भवनों की वास्तविक स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट मांगी, ताकि इसे संकलित कर जिला मुख्यालय को भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा और जर्जर विद्यालयों की मरम्मत या पुनर्निर्माण हेतु प्रस्ताव शीघ्र ही उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।