तियरा कॉलेज में पहली बार आयोजित स्नातक पार्ट-थ्री परीक्षा में छात्रों का उत्साह, कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा प्रारंभ

प्रखंड के तियरा स्थित तारा शिव शंकर डिग्री कॉलेज में गुरुवार से स्नातक पार्ट-थ्री की परीक्षा शुरू हो गई। कॉलेज में पहली बार विश्वविद्यालय स्तर की यह परीक्षा आयोजित होने के कारण छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के निर्देश पर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रखी गई थी। सुबह से ही विभिन्न पंचायतों एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों से पहुंचे परीक्षार्थियों की प्रवेश द्वार पर गहन तलाशी ली गई और उसके बाद ही उन्हें परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति दी गई।

तियरा कॉलेज में पहली बार आयोजित स्नातक पार्ट-थ्री परीक्षा में छात्रों का उत्साह, कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा प्रारंभ

केटी न्यूज/राजपुर।

प्रखंड के तियरा स्थित तारा शिव शंकर डिग्री कॉलेज में गुरुवार से स्नातक पार्ट-थ्री की परीक्षा शुरू हो गई। कॉलेज में पहली बार विश्वविद्यालय स्तर की यह परीक्षा आयोजित होने के कारण छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के निर्देश पर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रखी गई थी। सुबह से ही विभिन्न पंचायतों एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों से पहुंचे परीक्षार्थियों की प्रवेश द्वार पर गहन तलाशी ली गई और उसके बाद ही उन्हें परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति दी गई।

कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए सभी व्यवस्थाओं को समय रहते दुरुस्त कर दिया था। निर्धारित समय से पहले ही सभी वीक्षक केंद्र पर पहुंच गए थे और परीक्षा की प्रक्रिया को नियमबद्ध तरीके से संचालित कराया। कॉलेज के प्राचार्य धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि स्नातक पार्ट-थ्री की यह परीक्षा आगामी 4 दिसंबर तक चलेगी। पहले दिन प्रतिष्ठा एवं सामान्य पाठ्यक्रमों के अंतर्गत हिंदी, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान और अंग्रेजी विषयों की परीक्षा ली गई।

उन्होंने बताया कि पहले दिन कुल 254 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि चार छात्र अनुपस्थित रहे। पूरे दिन परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण माहौल बना रहा और किसी भी तरह की अनियमितता की सूचना नहीं मिली। प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज प्रशासन विश्वविद्यालय के सभी निर्देशों का पूरी तरह पालन कर रहा है तथा परीक्षाएं निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से कराई जा रही हैं।परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर स्थानीय स्तर पर भी सराहना की जा रही है, क्योंकि पहली बार इतने सुदूर क्षेत्र में विश्वविद्यालय की परीक्षा आयोजित होने से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को बड़ी सुविधा मिली है।