अजब-गजब, पोती ने दादा पर लगाया छेड़खानी व मारपीट का आरोप, दो भाईयों को भी किया नामजद
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव में अजीब मामला देखने को मिला है। जहां, एक पोती ने अपने सगे दादा पर छेड़खानी करने व मारपीट का आरोप लगाई है। इतना ही नहीं उसने अपने दो चचेरे भाईयों पर भी मारपीट का आरोप लगा कृष्णाब्रह्म थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव में अजीब मामला देखने को मिला है। जहां, एक पोती ने अपने सगे दादा पर छेड़खानी करने व मारपीट का आरोप लगाई है। इतना ही नहीं उसने अपने दो चचेरे भाईयों पर भी मारपीट का आरोप लगा कृष्णाब्रह्म थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस को दिए आवेदन में पोती ने जिक्र किया है कि 18 नवम्बर को सुबह मैं खाना पका रही थी। इसी दौरान मेरे अपने दादाजी मेरा हाथ पकड़ कर रूम में ले जाने लग।े जब मैं चिल्लाई तो मेरे दो चचेरा भाई आ गये। वे लोग भी मेरे साथ मारपीट किए। मारपीट के दौरान मैं जख्मी हो गई, मैं अपना इलाज डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में कराई पीड़िता के बयान स्थानीय थाना में दादा दो चचेरे भाइयों सहित कुल तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, ग्रामीण सूत्रों की मानें तो मामला परिवारिक विवाद का है। वैसे पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
