प्रेम-प्रसंग में चली गई मजहर की जान, एक देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ चार गिरफ्तार

बड़की सारिमपुर निवासी मजहर उर्फ सोनू साह की हत्या प्रेम-प्रसंग में फंसने के कारण हुई थी। इस घटना में शामिल चार लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। इस घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।

प्रेम-प्रसंग में चली गई मजहर की जान, एक देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ चार गिरफ्तार

- डीएसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी

केटी न्यूज/बक्सर

बड़की सारिमपुर निवासी मजहर उर्फ सोनू साह की हत्या प्रेम-प्रसंग में फंसने के कारण हुई थी। इस घटना में शामिल चार लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। इस घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। इस घटना की उद्भेदन करते हुए सदर डीएसपी धीरज कुमार ने मीडिया के समक्ष प्रेसवार्ता कर जानकारी दी गई।उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारों में तौफीक खान उर्फ राजा, अमृत ठाकुर, आरिफ खान उर्फ पुली, मुमताज खां है, जिसमें राजा और मुमताज का आपराधिक इतिहास है। डीएसपी ने बताया कि  गिरफ्तार अभियुक्त सारिमपुर के रहने वाले हैं। 9 जुलाई को मजहर साह उर्फ सोनू कुमार को गोली मार जख्मी कर दिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मजहर के पिता खालिद शाह द्वारा दो नामजद और अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान तेज की तो एक के बाद एक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

उन्होंने बताया कि मजहर शाह उर्फ सोनू की जान प्रेम प्रसंग में चली गई है। मुमताज की बहन के साथ सोनू की बात विवाह होने के बाद भी चल रही थी। इसकी जानकारी जब मुमताज को हुई तो वह राजा से सोनू को समझाने की बात कही। राजा द्वारा आरिफ खां को पिस्टल दे सोनू को समझाने के लिए भेजा। आरिफ उर्फ पुली ने सारिमपुर मदरसे से निकलने के दौरान मजहर को समझाया नहीं समझा तो सिर में सटाकर गोली मार दी और फरार हो गया।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को अमृत ठाकुर के घर से बरामद किया गया। घर की तलाशी में एक देसी पिस्टल के साथ तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। डीएसपी ने बताया कि इस हत्या के लिए पिस्टल राजा ने उपलब्ध कराया था जिसके ऊपर पहले से भी मर्डर केस है। हत्या के बाद आरिफ ने पिस्टल राजा को वापस कर दिया, लेकिन पुलिस की चहलकदमी को देखते हुए राजा ने पिस्टल अपने साथी अमृत ठाकुर को रखने के लिए दे दिया था।

तीन लोगों की गिरफ्तारी के पूछताछ में जब इन लोगों द्वारा अमृत के बारे में जानकारी दी। इस गिरफ्तारी में सदर डीएसपी धीरज कुमार, औद्योगिक थाना प्रभारी अविनाश कुमार, पुलिस निरीक्षक इंद्रजीत कुमार सिंह, एसआई अमन कुमार, योगेन्द्र कुमार, रमन राउत, पूजा कुमारी व पुलिस बल शामिल थे।