छोटका ढकाईच गांव से पुलिस ने गोदरेज में बंद कर रखा गया कार्बाइन बरामद
रविवार की रात बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। गुप्त सूचना के आधार पर शराब की टोह में निकली पुलिस को काबाईन हाथ लग गया
केटी न्यूज/डुमरांव
रविवार की रात बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। गुप्त सूचना के आधार पर शराब की टोह में निकली पुलिस को काबाईन हाथ लग गया। रंगे हाथ पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के घर से 9.72 लीटर शराब भी पुलिस के द्वारा बरामद की गई। जिसको लेकर कृष्णाब्रम्ह थाने में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छोटका ढकाइच गांव में रामबाबू प्रधान शराब तस्करी कर रहा है। जिसके बाद कृष्णाब्रम्ह थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम बनाकर भेजी गई, तो घर से 9.72 लीटर अंग्रेजी शराब मिला। वहीं सर्च के दौरान गोदरेज में बंद कर एक देशी कार्बाइन व एक गोली भी मिला। पुलिस मामले की जांच कई विन्दुओं कर रही है। बक्सर एसपी प्रेसवर्ता कर विस्तार से इसकी जानकारी देगें।