आभूषण दुकान में चोरी करते चोरों को ग्रामीणों ने ललकारा, फायरिंग करते भागे चोर, एक गिरफ्तार

इटाढ़ी थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव में सोमवार की मध्य रात्रि एक आभूषण दुकान में चोरी के दौरान ग्रामीणों ने चोरों को ललकारा। इसके बाद चोर जान बचाने के लिए फायरिंग करते भागने लगे। भागने के दौरान ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए एक चोर को पकड़ लिया तथा उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। वहीं, गिरोह के अन्य चोर आभूषण चुरा भागने में सफल रहे।

आभूषण दुकान में चोरी करते चोरों को ग्रामीणों ने ललकारा, फायरिंग करते भागे चोर, एक गिरफ्तार

- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव की है घटना, यूपी के बदायू जिले के रहने वाला है गिरोह, देशी कट्टा, कारतूस व खोखा बरामद

- गिरफ्तार चोर से पूछताछ के बाद पूरे गिरोह को दबोचने में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/बक्सर 

इटाढ़ी थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव में सोमवार की मध्य रात्रि एक आभूषण दुकान में चोरी के दौरान ग्रामीणों ने चोरों को ललकारा। इसके बाद चोर जान बचाने के लिए फायरिंग करते भागने लगे। भागने के दौरान ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए एक चोर को पकड़ लिया तथा उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। वहीं, गिरोह के अन्य चोर आभूषण चुरा भागने में सफल रहे।

जानकारी मिलते ही इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार रात में ही जमुआंव पहुंच ग्रामीणों के कब्जे से चोर को छुड़ा इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर में भर्ती करवाया। जहां, उसने पुलिस के समक्ष अपना परिचयन उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के धनपुरा गांव निवासी स्व. किशनलाल के 60 वर्षीय पुत्र राम सिंह के रूप में बताया तथा कहा कि उसके साथ पांच अन्य चोर भी शामिल थे। सभी बदायूं के ही रहने वाले है। पुलिस अन्य चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार जमुआव गांव निवासी श्याम नारायण सेठ गांव में ही आभूषण की दुकान चलाते है। सोमवार की रात करीब दो बजे उनकी दुकान का शटर काट चोर आभूषण की चोरी कर रहे थे। ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि चोरों की संख्या आठ से दस थी तथा चार-पांच चोर अंदर आभूषण चुरा रहे थे जबकि दो तीन चोर बाहर इस बात की तस्दीक कर रहे थे कि कोई ग्रामीण तो इधर नहीं आ रहा है।

संयोग से इसी दौरान किसी ग्रामीण की नींद खुल गई तथा वह चोरों की हरकत को भांप शोर मचाने लगा। इसके बाद चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों द्वारा कुल चार से पांच राउंड फायरिंग की गई है। इस दौरान गांव में भगदड़ मच गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने हिम्मत का परिचय देते हुए चोरों को ललकारते हुए पीछा करना जारी रखा। जिस कारण एक चोर पकड़ा गया।

पकड़े गए अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, कारतूस व खोखे बरामद किए हैं। वहीं, मौके से कई अन्य साक्ष्य भी पुलिस के हाथ लगे है। थानाध्यक्ष सोनू ने बताया कि मौके पर से अन्य आपराधिक साक्ष्य भी जुटाए गए हैं और फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस घटना के बाद गांव में भय का माहौल बना हुआ है, ग्रामीणों ने पुलिस से रात में गश्ती बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

लंबे समय से बक्सर सहित शाहाबाद इलाके में जमे है बदायंू के अपराधी

पुलिस सूत्रों का कहना है कि जमुआंव में आभूषण दुकान में चोरी के दौरान पकड़ा गया गिरोह यूपी के बदायूं जिले का रहने वाला है तथा वह लंबे समय से बक्सर व आस पास के जिलों में सक्रिय थे। गिरफ्तार चोर ने पुलिस के समक्ष कई जगहों पर आभूषण दुकानों में चोरी की बात को स्वीकार किया और बताया कि उनका गिरोह लंबे समय तक बक्सर में एक मकान किराए पर लेेकर भी रहा है तथा बक्सर, कैमूर व भोजपुर जिलों में घुम-घुमकर दिन में रेकी के बाद रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। चोरी के लिए गिरोह के सदस्य एक पिकअप वैन का उपयोग भी करते थे। 

गिरफ्तार चोर के इसके पहले कोरानसराय में एक ही रात हुए दो आभूषण दुकानों में चोरी के अलावे बगेन थाना क्षेत्र तथा जिले के कई अन्य जगहों पर आभूषण दुकानों में चोरी के अलावे कैमूर जिले के उनुवांव में भी आभूषण दुकान में चोरी की घटना में संलिप्त रहने की बात स्वीकारी है। उसके गिरफ्तारी के बाद चोरी की कई अन्य घटनाओं का उद्भेदन भी हो सकता है। वहीं, ग्रामीणों की तत्परता से पुलिस के हाथ एक बड़ा गिरोह लग गया है। जिसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी।