ओह! करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, शहर में पसरा सन्नाटा

घर में विद्युत उपकरणों की मरम्मत के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है घटना मंगलवार की देर रात राजगोला रोड की है।मृतक की पहचान राजगोला रोड के किराना व्यवसाई त्रिलोकी कुमार के 25 वर्षीय पुत्र प्रभात कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद पीड़ित परिवार में जहां कोहराम मच गया

ओह! करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, शहर में पसरा सन्नाटा

केटी न्यूज/डुमरांव 

घर में विद्युत उपकरणों की मरम्मत के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है घटना मंगलवार की देर रात राजगोला रोड की है।मृतक की पहचान राजगोला रोड के किराना व्यवसाई त्रिलोकी कुमार के 25 वर्षीय पुत्र प्रभात कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद पीड़ित परिवार में जहां कोहराम मच गया

है, वहीं शहर में मायूसी छाई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात वह अपने घर में विद्युत उपकरणों की मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया तथा अचेत होकर गिर गया।इसकी जानकारी मिलते ही स्वजन आनन फानन में उसे इलाज के लिए

डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। वहीं, नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता के साथ कई अन्य युवा भी अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टरों के लाख प्रयास के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।डॉक्टर द्वारा मौत की पुष्टि करते ही स्वजनों की चीत्कार से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया। 

वहीं, चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि प्रभात काफी मिलनसार व व्यवहार कुशल लड़का था उसका असामयिक निधन हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।