काजीपुर गांव से अंतिम संस्कार में शामिल पिता-पुत्र सहित स्नान के दौरान तीन नदी में डूबे, एक की मौत दो की खोजबीन

जिला के नौहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत उल्ही सोन नदी घाट पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। एक ही परिवार के तीन सदस्य, जिनमें पिता-पुत्र और एक अन्य रिश्तेदार शामिल हैं, नदी में डूब गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और स्थानीय गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

काजीपुर गांव से अंतिम संस्कार में शामिल पिता-पुत्र सहित स्नान के दौरान तीन नदी में डूबे, एक की मौत दो की खोजबीन

केटी न्यूज/ रोहतास

जिला के नौहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत उल्ही सोन नदी घाट पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। एक ही परिवार के तीन सदस्य, जिनमें पिता-पुत्र और एक अन्य रिश्तेदार शामिल हैं, नदी में डूब गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और स्थानीय गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अब तक एक युवक रितेश गया है। जबकि नागेश्वर शर्मा (65) और उनके पुत्र रंजन शर्मा (20) की खोजबीन अभी भी जारी है। शर्मा (पुत्र सत्येंद्र शर्मा) का शव बरामद कर लिया। सोन नदी में अंतिम संस्कार के बाद स्नान के दौरान पिता-पुत्र सहित तीन लोग डूब गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया, जबकि दो लोगों की तलाश जारी है।

अंतिम संस्कार के बाद हुआ हादसा 

बताया जा रहा है कि तीनों लोग काजीपुर गांव से उदय शर्मा की माता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे। संस्कार के बाद परंपरा के अनुसार कुछ लोग नदी में स्नान करने चले गए। इसी दौरान तीनों व्यक्ति गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने बचाव की कोशिश की, लेकिन सिर्फ रितेश शर्मा के शव को ही बाहर निकाला जा सका।

पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची  

घटना की सूचना मिलते ही नौहट्टा थाना पुलिस, अंचलाधिकारी, और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गए। स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गई है। सासाराम सदर अस्पताल में एक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तीनों के डूबने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। घटना स्थल पर भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं।

बालू खनन बना मौत की वजह 

विशेषज्ञों और स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, सोन नदी में हो रहे अवैध बालू खनन के चलते घाटों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं, जो नहाने वालों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। हाल ही में तुंबा गांव के पास भी इसी तरह के हादसे में सात बच्चों की मौत हुई थी। वहीं, प्रशासन ने एक बार फिर सोन नदी के खतरनाक घाटों से दूर रहने की अपील की है। बावजूद इसके स्थानीय लोग चेत नहीं रहे हैं, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं।