बालू लदे ट्रक एवं डंफर में हुई जोरदार टक्कर चालक जख्मी

बालू लदे ट्रक एवं डंफर में हुई जोरदार टक्कर चालक जख्मी

बिक्रमगंज-डुमरांव मुख्य मार्ग एनएच 120 पर तेंदुनी टोला के समीप की घटना

केटी न्यूज/बिक्रमगंज

शुक्रवार की दोपहर बिक्रमगंज-डुमरांव मुख्य मार्ग एनएच 120 पर तेंदुनी टोला के समीप बालू लदे ट्रक एवं डंफर में जोरदार टक्कर हो गई । जिसमें एक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि नासरीगंज की ओर से आ रहे बालू लदे ट्रक एवं मलियाबाग की ओर से आ रहे डंफर में जोरदार टक्कर हो गई ।

बताते चलें कि टक्कर इतना भयंकर हुई जिस क्रम में सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल , पेड़ एवं नगर परिषद के द्वारा लगाए गए नेम बोर्ड में जोरदार टक्कर मार दिया । जिस दौरान नगर परिषद का नेम बोर्ड टूट गया लेकिन सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल एवं पेड़ में किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई । लेकिन वहीं इस घटना में डंफर के चालक बुरी तरह से जख्मी हो गए ।

डंफर एवं ट्रक के बीच इतनी जोरदार टक्कर हुई कि उससे जोरदार आवाज निकली । आवाज को सुन आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए । उक्त दौरान डंफर में फंसे चालक की आवाज को सुन स्थानीय ग्रामीण चालक को अपनी सूझबूझ से डंफर से बाहर निकाला । साथ ही साथ घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी चंद्र लाल राय अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच जायजा लिया ।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जख्मी चालक को प्राथमिक इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां पर जख्मी चालक का इलाज अभी चल रहा है । जब इसकी जानकारी बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार से ली गई तो उन्होंने बताया कि उक्त घटित मामले में एक चालक जख्मी बताया जा रहा है

श्री कुमार ने कहा कि जख्मी चालक का नाम अभी हमारे संज्ञान में नहीं है । जैसे ही जख्मी चालक का नाम हमारे संज्ञान में आएगा उसकी सूचना दे दी जाएगी । खबर लिखे जाने तक जख्मी चालक की कोई स्पष्ट जानकारी नही मिल पाई ।