सड़क दुर्घटना, किशोर की इलाज के दौरान मौत, 7 घंटे से अधिक सड़क जाम

23 अप्रैल को घुसियां खुर्द गांव में गणेश पासवान की लड़की की बरात आई थी। अपने साले के यहां बारात में शामिल होने संझौली प्रखंड के बगेयां गांव निवासी धीरेंद्र पासवान अपने परिवार के साथ बारात में शामिल होने आए थे। जहां रात्रि के समय में उनके 5 वर्षीय पुत्र सुगंध कुमार को अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया था।

सड़क दुर्घटना, किशोर की इलाज के दौरान मौत, 7 घंटे से अधिक सड़क जाम
केटी न्यूज़, बिक्रमगंज (रोहतास): बिक्रमगंज-सासाराम मुख्य मार्ग पर स्थित घुसियां गांव में विगत तीन दिन पूर्व हुई बाइक की चपेट में आने से एक नाबालिक बालक बुरी तरह घायल हो गया था। जिसका इलाज बनारस के किसी निजी अस्पताल में चल रहा था। गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि 23 अप्रैल को घुसियां खुर्द गांव में गणेश पासवान की लड़की की बरात आई थी। अपने साले के यहां बारात में शामिल होने संझौली प्रखंड के बगेयां गांव निवासी धीरेंद्र पासवान अपने परिवार के साथ बारात में शामिल होने आए थे। जहां रात्रि के समय में उनके 5 वर्षीय पुत्र सुगंध कुमार को अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया था।

परिजनों ने उसे आनन - फानन के स्थिति में इलाज के लिए घायल बालक को संझौली के किसी निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां नाजुक स्थिति देखते हुए घायल बालक को चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान घायल बालक का मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक सुगंध कुमार के पिता धीरेंद्र पासवान व माता रमता देवी कि रो रो कर बुरा हाल है। शव को मुख्य सड़क पर रख घुसियां खुर्द मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया ।
लगभग सात घंटे तक मुख्य पथ जाम रहा। जाम के कारण सड़क के दोनो किनारे बड़े गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। प्रशासन ने परिजनों को समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे। सूचना पर बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार और बीडीओ अमित प्रताप सिंह, सीओ रजत कुमार बरनवाल ने जाम हटाने का प्रयास किया।