सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

केटी न्यूज/कोचस (रोहतास)

कोचस थाना क्षेत्र के हरिहर डेरा के पास ट्रक के टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक बाइक सवार हरिहर डेरा के महगू चौधरी बताया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सूचना पर पहुंची कोचस थाना के पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम के कराया। पुलिस ने बताया कि शव कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का अगली कार्रवाई जारी है। घटना के संबंध में परिजन प्रेम चौधरी ने बताया कि बाइक पर सवार होकर महंगू चौधरी ने रिश्तेदारी में जा रहे थे। इसी दौरान कोचस थाना इलाके में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।