सड़क हादसे के बाद हुए रोड जाम में 150 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

काराकाट थाना क्षेत्र के जोरावरपुर में 11 नवंबर को बिक्रमगंज-डेहरी मार्ग पर हुए सड़क हादसे में यमुना शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार शर्मा की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया

सड़क हादसे के बाद हुए रोड जाम में 150 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

केटी न्यूज़/रोहतास

काराकाट थाना क्षेत्र के जोरावरपुर में 11 नवंबर को बिक्रमगंज-डेहरी मार्ग पर हुए सड़क हादसे में यमुना शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार शर्मा की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे मुख्य मार्ग पर करीब छह घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। 

बताया गया कि सीओ रितेश कुमार की ओर से जोरावरपुर मार्ग पर हुए इस हादसे के बाद लोग सड़कों पर उतर आए और अधिकारियों की लाख कोशिशों के बावजूद छह घंटे तक रोड जाम जारी रखा। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। 

हादसे के बाद अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति तब तक नियंत्रण से बाहर हो चुकी थी। इसके बाद, सीओ ने सरकारी काम में रुकावट डालने के आरोप में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करने का आवेदन दिया। 

थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया कि सीओ द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर सड़क जाम करने वाले 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि वीडियो और फोटो के माध्यम से इन अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है।