शादी समारोह में फरमाईशी गीत को लेकर विवाद, किन्नर जख्मी
मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव में शादी समारोह के दौरान फरमाईशी गीत को लेकर हुए विवाद में एक किन्नर जख्मी हो गई। घटना के दौरान समारोह में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई।
केटी न्यूज़ / छपरा
मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव में शादी समारोह के दौरान फरमाईशी गीत को लेकर हुए विवाद में एक किन्नर जख्मी हो गई। घटना के दौरान समारोह में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। जख्मी किन्नर की पहचान गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र की 25 वर्षीय मुस्कान के रूप में हुई है, जो छम छम म्युजिकल डांस ग्रुप में काम करती है। मुस्कान को उपचार के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
मुस्कान ने बताया कि वह दुरगौली गांव के योगेन्द्र राय के शादी समारोह में शामिल होने आई थी। बारात चालीस आरडी गांव में कृष्णा राय के यहां जा रही थी, जहां परिछावन के दौरान अश्लील फरमाईशी गीत बजाने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद मारपीट में वह जख्मी हो गई। इस घटना के बाद म्यूजिकल ग्रुप के अन्य किन्नर और कलाकार भी काफी आक्रोशित हैं।