छठ महापर्व के दौरान नाव पलटने से दो युवकों की मौत, एक लापता

छपरा के तरैया थाना क्षेत्र के पंचभिंडा गांव में छठ महापर्व के दौरान एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की जान चली गई, जबकि एक अन्य युवक लापता है।

छठ महापर्व के दौरान नाव पलटने से दो युवकों की मौत, एक लापता

केटी न्यूज़/छपरा

छपरा के तरैया थाना क्षेत्र के पंचभिंडा गांव में छठ महापर्व के दौरान एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की जान चली गई, जबकि एक अन्य युवक लापता है। यह घटना शुक्रवार की सुबह उस समय घटी, जब छठ व्रति अर्घ्य के लिए पंचभिंडा गांव के सरकारी तालाब पर एकत्रित हो रहे थे।

सात-आठ लड़कों की एक टोली ने तालाब में पहले से लगी छोटी नाव पर सवारी की, लेकिन नाव पर दस लोग सवार हो गए, जो उसकी क्षमता से कहीं ज्यादा थे। इससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि नाव पलटने के बाद उसमें सवार सभी लड़के पानी में डूबने लगे।

नाव पलटने के तुरंत बाद एक युवक ने तैरकर बचाव कार्य शुरू किया, और स्थानीय लोगों ने भी मदद की। हादसे में सात लोग सुरक्षित बच गए, लेकिन बिट्टू कुमार (20 वर्ष) और सूरज कुमार (18 वर्ष) की डूबने से मौत हो गई।

घटना के 30 मिनट बाद दोनों शव तालाब से बरामद किए गए। लापता युवक की तलाश जारी है। मृतक दोनों युवक छठ व्रति की माँ के लिए अर्घ्य देने गए थे। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल हो गया।