मां का श्रद्धाकर्म का कार्ड बांटने निकले फौजी जीजा व साले की सड़क हादसे में मौत

मां का श्रद्धाकर्म का कार्ड बांटने निकले फौजी जीजा व साले की सड़क हादसे में मौत

केटी न्यूज/छपरा

सड़क दुर्घटना में जीजा-साले की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद दो मौतों से परिजनों में चित्कार मच गया है। मृतक की पहचान सारण जिला के दाउदपुर थाना क्षेत्र के साधपुर गांव निवासी फौजी रूपेश कुमार सिंह 32 पिता स्व. लाल बाबू सिंह व रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुखरेड़ा गांव निवासी प्रकाश कुमार सिंह 17 पिता राजू सिंह के रूप में हुई। दुघर्टना सिवान के हुसैनगंज इलाके में घटित हुई। परिजनों के अनुसार फौजी मां के श्राद्धकर्म करने आए था। वह साले के साथ श्राद्ध का कार्ड बांटने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी।

जिसमें दोनों की मौत हो गई। दुर्घटनासूचना मिलने के बाद परिजनों को स्थानीय पुलिस ने दी। मृतक रूपेश अपने परिवार में इकलौते संतान थे। परिजनों ने कहा कि रूपेश की मां ख़ूबसूरता देवी का 29 अप्रैल को लखनऊ में निधन हो गया था। जिसके बाद रूपेश ने 30 अप्रैल को लखनऊ में मां का अंतिम संस्कार किया। जिसके बाद परिवार के साथ श्राद्धकर्म के लिए गांव आएं थे। साले प्रकाश के साथ कार्ड बांटने के लिए सीवान गए थे। मां का श्राद्ध 12 मई को हुआ। परिजनों कक अनुसार मृतक रूपेश का आर्मी में 2011 में चयन हुआ था। जो फिलहाल अरुणाचल प्रदेश के दिमापुर में आर्मी के नायक के पद पर पोस्टेड थे। परिजनों ने मौत की सूचना कार्यस्थल पर दी। जिसके बाद दानापुर छावनी से आये सेना के जवानों ने रूपेश को श्रद्धांजलि दी।