बिजली ट्रांसफार्मर के चपेट में आने से सात लोगों की मौत

एक ही परिवार के सभी लोग जिंदा जले
घटना के बाद लोगों में मची आगरा-तफरी
केटी न्यूज/बिक्रमगंज
रोहतास जिला अंतर्गत काराकाट प्रखंड क्षेत्र के इब्राहिमपुर में मंगलवार को दिन के एक से दो बजे के बीच एक दुखद घटना घटी, जहां एक घर में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई । मरने वालों में पांच बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं । जिसमें एक महिला सात माह का प्रेग्नेंट बताई जाती है ।
परिजनों की माने तो आग की शुरुआत पास के ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी से हुई, जिसने झोपड़ी नुमा घर को जल्दी ही अपनी चपेट में ले लिया । घटना के बारे में यह भी बताया जाता है कि लकड़ी और पतेल पुआल के सहारे चारो ओर से करकट से झोपड़ी को बनाया गया था । जिसकी आगे से दरवाजे बनाया गया था । वही ट्रांसफॉर्मर के कारण आग लगी तो करकट से घिरा झोपड़ी में भी कर्रेंट आ गई । परिवार के सभी लोग कर्रेंट के चपेट में आ गए जिस कारण परिवार के लोग भागने में असमर्थ रहे ।
आग में झुलसने से छह की मौके मौत हुई वही एक की मौत सदर अस्पताल सासाराम में जाकर हो गयी । परिवार के छह जिनकी मौत हो गई इस प्रकार पुष्पा देवी उर्फ पूषा देवी उम्र 30 वर्ष पति देवराज चौधरी, बजरंगी कुमार उम्र 6 वर्ष, काजल कुमारी उम्र 4 वर्ष गुडिया कुमारी उम्र 1 वर्ष, तीनो बच्चों के पिता देवराज चौधरी ये सभी ग्राम बड़हर टोला थाना जगदीशपुर जिला भोजपुर आरा कांति कुमारी उम्र 6 वर्ष पिता शामा चौधरी ग्राम रामनगर थाना तरारी जिला भोजपुर ,
माया देवी उम्र 25 वर्ष जो सात माह से गर्ववती थी पति दीपक चौधरी ग्राम लेमद्रा थाना विशावदर जिला जुनागढ़ (गुजरात), शिवानी कुमारी उम्र 3 वर्ष पिता देवराज चौधरी ग्राम बडहरोला थाना जगदीशपुर जिला भोजपुर आरा, राजू देवी उम्र 45 वर्ष पति शामा चौधरी ग्राम रामनगर थाना तरारी जिला भोजपुर पैतृक निवास था जो करीब एक वर्ष से झोपड़ी बनाकर हर रहे थे । वही घटनास्थल पर पहुंचे काराकाट विधायक अरुण कुमार सिंह , एसडीएम अनिल बसाक , कछवां थानाध्यक्ष मितेश कुमार ,
काराकाट बीडीओ राहुल कुमार सिंह, सीओ डॉ रितेश कुमार सिंह , अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे । घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए एसडीएम श्री बसाक ने कहा कि घटना में जितनी भी मौत हुई है , उन सभी को उचित मुआवजा दी जाएगी । उन सबको जल्द से जल्द भूमि उपलब्ध कराई जाएगी । साथ ही साथ उन्होंने घटना की जांच कराने का आश्वासन मृतक के परिजनों को दी ।
तो वही काराकाट विधायक अरुण कुमार सिंह ने मामले की गहनता से जांचकर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने के लिए सरकार और जिला के वरीय पदाधिकारी से मांग की । वही थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने घटना के बारे में बताया कि यह घटना खाना बनाने के बाद का है जिस वक्त आग का अवशेष भाग बचा था जो आगे चलकर विकराल रूप ले लिया । जिससे यह घटना घटित हुई ।