आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस सड़क दुघर्टना दो युवक की मौत, दो कि हालत गंभीर

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस सड़क दुघर्टना दो युवक की मौत, दो कि हालत गंभीर

- पैतृक गांव में पहुंचा दोनों युवकों का शव परिजनों में मचा कोहराम

- दिल्ली से रोहतास आने में सोमवार को हुआ था हादसा

केटी न्यूज/ रोहतास

सोमवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में रोहतास के दो युवकों की मौत हो गई थी। दोनों युवकों का शव मंगलवार की सुबह उनके पैतृक गांव लाया गया। शव के पहुंचते ही करगहर के बभनी गांव एवं दावथ के बभनौल गांव में कोहराम मच गया। सूत्रों के अनुसार ईटावा जिले अगूपुर गांव के पास स्कार्पियो कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डीवाइडर से टकरा गई। जिसमें सवार चार लोगों में से दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि घायल मुन्ना सेठ व चालक नसीम आलम का आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में इलाज चल रहा है। दोनों घायल भी करगहर के बभनी गांव के ही हैं, जिनमें मुन्ना सेठ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में जावेद अंसारी, 30 साल, पुत्र मोहीनुउद्दीन अंसारी निवासी बभनी एवं सद्दाम इइदरीसी 40 साल पुत्र मो अख्तर इदरीसी निवासी बीठवां रसूलपुर, बभनोल अड्डा, शामिल हैं। 120 किमी से अधिक की स्पीड पर चल रही स्कार्पियो संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह डीवाइडर के पुल से जा टकराई, जिससे कार में सवार जावेद अंसारी व सद्दाम इदरीसी की मौत हो गई।