गुमटी में लगी आग के दौरान गैस सिलेंडर फटने से दो फायरकर्मी जख्मी

गुमटी में लगी आग के दौरान गैस सिलेंडर फटने से दो फायरकर्मी जख्मी
घटना के बाद देखते ग्रामीण

दीपावली के दिन देर रात गुमटी में आग लगने पर पहुंचा था अग्निशमन दस्ता

केटी न्यूज/ गाजीपुर

दीपावली पर्व पर रविवार को देर रात एक गुमटी में अचानक आग लगने व गैस सिलेंडर फटने से आस-पास अफरा-तफरी मची रही। वाकया कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज परिसर के सामने हुई। आग लगने की खबर मिलते हैं अग्निशमन विभाग के फायर कर्मी व मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गए। अग्निशमन दस्ता व पुलिसकर्मी आग बुझाने में जुट रहे। इसी बीच गैस सिलेंडर फटने से दो फायरकर्मी बुरी तरह झुलस गए।। उन्हें गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना पर घटना स्थल के आस-पास अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। अग्निशमन कर्मी व पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। बता दें कि दिवाली की देर रात आतिशबाजी का माहौल चल रहा था। रात करीब 11 बजे नेशनल इंटर कॉलेज परिसर के सामने गुमटियों से धूं -धूं कर आग की लपट निकलने लगी। यह देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे फायर-ब्रिगेड और थाना पुलिस द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। इसी दौरान गुमटी में रखा सिलेंडर अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे फायर बिग्रेड के दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। आनन-फानन में घायल फायर ब्रिगेड के कर्मियों को कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अन्य दमकल कर्मियों और पुलिसकर्मियों के द्वारा काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिलते ही घटना स्थल के आस-पास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम है।