भाजपा के दिनेश शर्मा राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए

भाजपा के दिनेश शर्मा राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए

विपक्ष ने नहीं खड़ा किया कोई उम्मीदवार

केटी न्यूज/ राज्य ब्यूरो/ लखनऊ। 

राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा निर्विरोध चुन लिए गए। विपक्ष ने उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था। चुनाव जीतने की घोषणा होने के बाद भाजपा समर्थकों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया।

भाजपा के हरद्वार दुबे के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट के उपचुनाव में पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा के उम्मीदवार डॉ. दिनेश शर्मा शुक्रवार को निर्विरोध चुन लिए गए। अगर दूसरी तरफ से भी उम्मीदवार आता तो इस सीट के लिए चुनाव होता। भाजपा खेमे में ऐसे कयास लगा रहे हैं कि डॉ. दिनेश शर्मा मोदी सरकार के अगले मंत्रिपरिषद विस्तार में मंत्री बनाए जा सकते हैं।