बेल्डिंग के दौरान सिलेंडर बलास्ट पांच राहगीर जख्मी, दो गंभीर

बेल्डिंग के दौरान सिलेंडर बलास्ट पांच राहगीर जख्मी, दो गंभीर

केटी न्यूज/गाजीपुर

सदर कोतवाली इलाके के टेढ़वा मोहल्ले में अचानक सिलेंडर बलास्ट हो गया। सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से रास्ते से जा रहे पांच लोग घायल हो गए। पांच घायलों में दो की हालत गंभीर हो गई है। दोनों घायलों को परिजनों के साथ आस -पास के लोगों ने आनन -फानन में मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ले जाया गया, जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल आपरेशन थियेटर में लेकर चले गए। घायलों का ऑपरेशन किया जा रहा। फिलहाल डॉ. मिथिलेश यादव ने बताया कि दो मरीज गंभीर रूप से घायल हो गया था।दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए आपरेशन थियेटर ले जाया गया है, जहां दोनों का ऑपरेशन किया जा रहा है। दोनों घायलों में जावेद को पेट और जांघ में गंभीर चोट आई है और दूसरा कौशल को पीठ में गंभीर चोट आई हुई है।

दोनों का इलाज चल रहा है। बता दें कि सदर कोतवाली इलाके के टेढ़वा मोहल्ले में चारपाई बनाने वाली दुकान में दुकानदार की लापरवाही से बेल्डिंग करने वाले सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया है। बलास्ट के वक्त तकरीबन 5 लोग उसी रास्ते से जा रहे थे। ब्लास्ट की वजह से सभी 5 घायल हो गए। पांच घायलों में दो लोग जावेद और कौशल गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल कालेज के अस्पताल में लाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। मामले में घायल जावेद के भाई परवेज ने बताया कि मेरा भाई रास्ते से जा रहा था कि अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। जिसमें तक़रीबन पांच लोग घायल घायल हुए, जिसमें मेरे भाई को सबसे ज्यादा चोट आई है। गैस सिलेंडर जहां ब्लास्ट हुआ है, वहां का दुकानदार बहुत ही लापरवाह है। ऐसे ही एक बार और ब्लास्ट की घटना हो चुकी है। दुकानदार छोटे- छोटे बच्चों को लेकर काम करता है, जो सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है, वो वेल्डिंग वाला सिलेंडर है।