आग में जले 21 आशियाने शादी के लिए खरीदे गए लाखों का समान राख

आग में जले 21 आशियाने शादी के लिए खरीदे गए लाखों का समान राख
आग से जलते घर

- आगलगी में आने से पांच बकरियां जलकर मरी, आग बुझाने के प्रयास में दो झुलसे

- घटना के बाद क्षति का आंकलन करने पहुंचे वरीय अधिकारी

- पीड़िताें को मुआवजे के साथ मकान दिलाने का प्रयास करने का दया आश्वासन

केटी न्यूज/गाजीपुर

जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जग्गी का पुरा यादव बस्ती में रविवार की देर रात करीब एक बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें कुल 21 लोगों की 21 आवासीय झोपड़ियां जलकर राख हो गई। आग के चलते उसमें रखा घर गृहस्थी का पूरा सामान आग की भेंट चढ़ गया। आग की चपेट में आने से पांच बकरियां जलकर मर गई। जबकि आग बुझाने के प्रयास में दो लोग झुलस गए। जिनका प्राथमिक उपचार रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य पर कराने के बाद छुट्टी दे दी गई। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर ग्रामीण अपने संसाधनों से आग पर काबू पाने में जुट गए, इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी  मौके पर पहुंचे। इसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी। सूचना के करीब दो घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक लोगों का आशियाना राख हो चुका था। 

नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट आलाधिकारियों को किया प्रेषित 

सोमवार की सुबह इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम सेवराईं राजेश प्रसाद चौरसिया, राजस्व निरीक्षक राकेश राय, लेखपाल अरविन्द राज मौके पर पहुंचे। घटना में नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट आलाधिकारियों को प्रेषित किया। अगलगी में छन्नू, शारदा, सुबाष, रामजी, भगमानी देवी, लालू, संजय, श्रीवल, राजकुमार, उपेन्द्र, नागेन्द्र, योगेन्द्र, फुल्लन, धर्मेन्द्र, कृष्णानंद, अशोक, सुनिल, रामाशंकर, राजेश की एक-एक आवासीय झोपड़ी जल गई। जबकि मुन्नी देवी की एक आवासीय झोपड़ी जलने के साथ ही तीन बकरी जलकर मर गई। जबकि आशा की एक आवासीय झोपड़ी जलने के साथ ही दो बकरी जल मरी। 

अगलगी में झुलसे दो लोग 

ग्रामीणों ने बताया कि इसके अलावा पीड़ित राजेश की बहन, रामाशंकर व छन्नू की शादी भी तय थी। इसके लिए शादी की तैयारियों के लिए रखा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों ने बताया कि आग के चपेट में आने से राजेश व संदीप मामूली रूप से झुलस गये। एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि आग की सूचना पर मौके पर गया था। सभी 21 पीड़ितों को आर्थिक सहायता के अलावा आवास दिलाने का प्रयास किया जाएगा।