सर्पदंश से युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
सुहवल थाने के मेदनीपुर दलित बस्ती निवासी बिहारी लाल (40) को सांप ने डंस लिया। सर्पदंश के बाद अचेतावस्था में सोमवार को अस्पताल लाया गया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उक्त घटना के चलते गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
केटी न्यूज/गाजीपुर
सुहवल थाने के मेदनीपुर दलित बस्ती निवासी बिहारी लाल (40) को सांप ने डंस लिया। सर्पदंश के बाद अचेतावस्था में सोमवार को अस्पताल लाया गया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उक्त घटना के चलते गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। बेटे की मौत के बाद मां केशरी देवी सहित परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था। पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने अगल- बगल की महिलाएं व पुरूष जुटे रहे। मृतक की मां केशरी देवी ने बिलखते हुए बताया कि उसके चार पुत्र हैं। जिनमें मृतक बिहारी लाल तीसरे नंबर पर थे।
मां ने बताया कि मृतक बीते रविवार की देर रात को भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। मां ने बताया कि इसी बीच देर रात को ही उसके चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।जिस पर सभी परिजन भागे भागे उसके कमरे के अंदर पहुंचे तो देखा कि उनके पुत्र के दाहिने हाथ को एक जहरीले सर्प ने कस के जकड़ा है। इसके बाद उसे डंडे से किसी तरह वहां से भगाया गया। इस दौरान सर्पदंश से उनका पुत्र अचेत हो गया। जिसे आनन-फानन में वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मां ने बताया कि इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। मां केशरी देवी ने बताया कि उसके पिता बनारसी का पहले ही निधन हो चुका है। बताया कि उसके सभी पुत्र मजदूरी कर किसी तरह परिवार का जीविकोपार्जन चलाते थे। बताया कि मृतक काफी मेहनती था, जो गांव के समाजिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सर्पदंश से मृत बिहारी लाल के शव को कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।