"काराकाट में 72 वर्षीय पिता के कांधे पर बेटे की अर्थी, ट्रक दुर्घटना ने परिवार को झकझोर दिया"

कभी-कभी विधाता इंसान के साथ अजीबोगरीब खेल खेलते हैं, और ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला रोहतास जिले के कछवां थाना क्षेत्र के अमौना गांव से सामने आया है।

"काराकाट में 72 वर्षीय पिता के कांधे पर बेटे की अर्थी, ट्रक दुर्घटना ने परिवार को झकझोर दिया"

केटी न्यूज़/रोहतास

काराकाट (रोहतास): कभी-कभी विधाता इंसान के साथ अजीबोगरीब खेल खेलते हैं, और ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला रोहतास जिले के कछवां थाना क्षेत्र के अमौना गांव से सामने आया है। यहां 72 वर्षीय रामयश सिंह के कांधे पर उनके 42 वर्षीय पुत्र मनोज सुधाकर की अर्थी उठाई गई। यह दृश्य हर किसी के दिल को झकझोर देने वाला था। 

घटना उस समय हुई जब मनोज सुधाकर अपनी 18 वर्षीय बेटी सादगी किरण को सासाराम के हॉस्टल में छोड़ने गए थे। वहां से लौटते समय, वे देर होने के कारण रिश्तेदार के घर ठहर गए। अगले दिन, कंचन कुमार के साथ बाइक पर लौटते समय एक तेज रफ्तार बालू लदे 18 चक्का ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। मनोज सुधाकर गंभीर रूप से घायल होकर घटना स्थल पर ही दम तोड़ गए, जबकि उनके रिश्तेदार बाल-बाल बच गए। 

मंगलवार की देर शाम हुई इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने चालक की गिरफ्तारी की कोशिश की, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मनोज सुधाकर अपने माता-पिता के एकलौते बेटे थे और पिछले 15 वर्षों से अपने गांव में रेडीमेंट की दुकान चला रहे थे। उनके पीछे 72 वर्षीय पिता, 40 वर्षीय पत्नी कविता देवी, 18 वर्षीय बेटी सादगी किरण और 14 वर्षीय बेटी सुहानी किरण हैं। अब यह परिवार आर्थिक तंगी के संकट में है। स्थानीय अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। काराकाट थाना प्रभारी दया शंकर साह ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है, और मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजन पुलिस में लिखित आवेदन देने की तैयारी कर रहे हैं।