एक लाख रुपये का इनामी कुख्यात बेलाल मियां गिरफ्तार, गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10 दिनों से किया था पटना में कैंप
भोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। भोजपुर एसपी श्री राज के निर्देशन में पुलिस ने बीती रात जिले के कुख्यात और एक लाख रुपये के इनामी अपराधी बेलाल मियां को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
- पटना जिले के करबिगहिया थाना क्षेत्र से पकड़ा गया कुख्यात
- पिछले माह भोजपुर एसपी ने बेलाल समेत 10 अपराधियों पर घोषित किया था इनाम
केटी न्यूज/आरा
भोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। भोजपुर एसपी श्री राज के निर्देशन में पुलिस ने बीती रात जिले के कुख्यात और एक लाख रुपये के इनामी अपराधी बेलाल मियां को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पटना जिले के करबिगहिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस फिलहाल बेलाल से पूछताछ कर रही है। जिसके बाद कागजी कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इस संबंध में भोजपुर एसपी ने पुलिस कई दिनों से उसके पीछे लगी हुई थी। पिछले 10 दिनों से पटना में कैंप किया गया था। जैसे ही पुलिस को उसका लोकेशन मिला, उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जाता है कि 21 दिसंबर 2024 को भोजपुर एसपी ने बेलाल मियां समेत दक दर्जन अपराधियों पर इनाम की घोषणा की थी। जिसमें कुख्यात बेलाल मियां और बालू माफिया गुड्डू राय सहित दस अपराध कर्मियों के खिलाफ इनाम घोषित किया गया है। तीन पर एक-एक लाख, तीन के खिलाफ 50-50, जबकि चार पर 25-25 का हजार का इनाम रखा गया है।
भोजपुर एसपी राज की अनुशंसा पर डीआईजी और मुख्यालय की ओर से इनाम की घोषणा की गयी थी। बेलाल मियां नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल का रहने वाला है। जिसपर लूट, हत्या, रंगदारी समेत कई 15 मामलों में आरोपित था। वहीं, दो मामलों में वो फरार चल रहा था। पुलिस बेलाल के माध्यम से अन्य अपराधियों का लोकेशन लेने की कोशिश कर रही है।