मामा के घर में युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत, जांच में जूटी पुलिस

मामा के घर में युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत, जांच में जूटी पुलिस

 

केटी न्यूज/आरा। 

नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला रस्सी बगान मोहल्ले में बुधवार की शाम एक युवक की संदिग्ध स्थिति में एक युवक की मौत हो गयी। मृत युवक मूल रूप उदवंतनगर गांव निवासी जीतन राम का 32 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार था। वह करीब छह साल से अपनी मामी के साथ करमन टोला रस्सी बागान मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था।

पुलिस की ओर से नशे के कारण जबकि उसके भाई द्वारा मारपीट कर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। उसके भाई मुन्ना कुमार ने बताया की लगभग सात वर्षाे से करमन टोला रस्सी बगान मोहल्ला मामी के घर पर रहता था। वह इधर-उधर काम करता था और नशा भी करता था। बुधवार की शाम मामी के परिजनों द्वारा उसकी तबीयत काफी खराब होने की सूचना दी गयी।

सूचना पर वह मामी के घर पहुंचा, तो देखा देखा कि उसका भाई मृत अवस्था में पड़ा है। उसके मुंह और नाक से खून बह रहा था। उसने किसी द्वारा मारपीट करने और हत्या करने की आशंका जताई है। हालांकि किसी से दुश्मनी या विवाद से इनकार किया है। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। 

पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में युवक की मौत नशा करने के कारण होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। बताया जाता है कि युवक दो भाई और एक बहन में छोटा था। उसके परिवार में पत्नी ज्योति देवी है। कोई संतान नहीं है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।