यूट्यूब देख कर की बैंक में डाका डालने की प्लानिंग, चार गिरफ्तार

यूट्यूब देख कर की बैंक में डाका डालने की प्लानिंग, चार गिरफ्तार

- बदमाशों के पास से दो देसी कट्टा, आठ गोली, एक नकली पिस्टल, लोहे का फाइटर व दो बाइक बरामद

केटी न्यूज/आरा

जिले के शाहपुर और बड़हरा में बैंक डकैती कांड का खुलासा कर दिया गया। इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इनके पास से दो कट्टा, एक नकली पिस्टल, आठ गोली, लोहे का एक फाइटर और दो बाइक बरामद किया गया है। वहीं डकैती के दौरान अपराधियों द्वारा पहने गये कपड़े, जूते और मास्क आदि भी बरामद कर लिया गया है है। यूट्यूब से बैंक डकैती का आइडिया सीखने के बाद इन अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। घटना को अंजाम देने के लिए चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया गया था। गिरफ्तार अपराधियों में धोबहां ओपी क्षेत्र के लच्छू टोला निवासी मंजय राम का पुत्र नीतीश कुमार, जय कुमार राम का पुत्र जीतेंद्र कुमार, राजेंद्र राम का पुत्र रंजीत कुमार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी केशव राम का पुत्र राहुल कुमार शामिल हैं। पूछताछ में चारों द्वारा बैंक डकैती की दोनों घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार भी कर ली है।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह शाहपुर थाना क्षेत्र के बेलौटी स्थित ग्रामीण बैंक में डकैती के प्रयास घटना के बाद जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। वहीं एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में भी बड़हरा के बखोरापुर बैंक डकैती कांड को लेकर भी एक टीम काम कर रही थी। वैज्ञानिक और तकनीकी जांच के जरिए टीम ने चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में इनके पास से हथियार के अलावा घटना के दौरान पहने गये कपड़े भी बरामद कर लिया गया। चारों अपराधियों पूछताछ में बैंक डकैती की दोनों घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की। छापेमारी टीम में शाहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार और बड़हरा थाना जयंत प्रकाश के अलावे डीआईयू शाखा के अफसर व जवान शामिल थे। 

डाका डालने से पहले यूट्यूब पर बैंक डकैती का तरीका सर्च किया था :

एसपी ने बताया कि अपराधियों ने भोजपुर में पहली बार बैंक में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया। अपराधियों ने यूट्यूब पर डाका डालने व पुलिस से बचने का आइडिया ढूंढा। जिसके बाद इन घटनाओं को अंजाम दिया। उसमें एक घटना में तो सफलता मिल गयी, लेकिन दूसरी वारदात अपराधियों के लिए गले की फांस बन गयी। पुलिस की तकनीकी जांच अपराधियों के यूट्यूब ज्ञान पर भारी पड़ गयी। चारों ने बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में डाका डालने से एक तीन-चार दिन पहले यूट्यूब से बैंक डकैती का तरीका सर्च किया था। तब डाका डालने से लेकर भागने और पुलिस से बचने तक का आइडिया सीखा। उस दौरान आने जाने के लिए चोरी की बाइक का आइडिया मिला। उसके बाद अपराधियों ने जगदीशपुर इलाके से चोरी की बाइक ली। उसी बाइक को डकैती की घटना में इस्तेमाल किया। एसपी के अनुसार जिले में अपराधियों द्वारा यूट्यूब से आइडिया सीखने के बाद डकैती की यह पहली घटना है।