पत्रकार के निधन पर किया गया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

पत्रकार के निधन पर किया गया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

केटी न्यूज/डेहरी(रोहतास)

वृद्ध पत्रकार गया प्रसाद के निधन पर मंगलवार को डालमियानगर के ड्रीम हाउस में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए पत्रकार कमलेश कुमार ने उनके पत्रकारिता कार्यों की चर्चा की। उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि स्वर्गीय गया प्रसाद 60 वर्षों तक अनवरत तूफान नामक मासिक समाचार पत्र का प्रकाशन व संपादन स्वयं करते रहें।

बुढ़ापे में भी उनके पत्रकारिता के जुनून का सभी कायल थे। विशेष कर उनके होली विशेषांक का इंतजार जिले हीं नहीं राज्य स्तर पर उनके प्रशंसक करते थे। स्थानीय स्तर पर पत्रकार जगत में उन्हें लोग गार्जियन कह कर बुलाते थे। वे लगातर पत्रकारों को एक सूत्र में बांधकर कार्य करने तथा सामाजिक सरोकार जैसे मुद्दों को लेकर समाचार संकलन करने की बात करते थे।

पत्रकारों ने कहा कि उनकी कमी पत्रकारिता जगत में हमेशा खलती रहेगी। उपस्थित पत्रकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तथा दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

श्रद्धांजलि सभा को अन्य लोगों के अलावा सुरेंद्र तिवारी, रवि कुमार, रोहित सिंह, अरुण सिंह, बलबीर सिंह, सच्चिदानंद दीपू, गौतम कुमार, अशोक सिंह, गोलू सिंह, रुपेश कुमार, राकेश कुमार राही, सत्यानंद, सोनू कुमार, अभिनव कला संगम निदेशक कौशलेंद्र कुशवाहा, महासचिव प्रोफेसर रणधीर सिन्हा, उप सचिव सीमल सिंह, मीडिया प्रभारी इंद्र कुमार बाघा, समेत अन्य ने संबोधित किया।