अनुसूचित जाति और जनजाति से जुड़े मामलों का जल्दी निष्पादन करेंगे: एसडीएम

बिक्रमगंज (रोहतास) नगर परिषद के सभागार में बुधवार को अनुसूचित जाति और जनजाति मामलों के निष्पादन के लिए एसडीएम अनिल बसाक ने अनुमंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया

अनुसूचित जाति और जनजाति से जुड़े मामलों का जल्दी निष्पादन करेंगे: एसडीएम

केटी न्यूज/ जौनपुर

बिक्रमगंज (रोहतास) नगर परिषद के सभागार में बुधवार को अनुसूचित जाति और जनजाति मामलों के निष्पादन के लिए एसडीएम अनिल बसाक ने अनुमंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना अध्यक्ष, अंचल के सीईओ, प्रखंड के बीडीओ और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में अनुसूचित जाति और जनजाति अधिनियम के सदस्य मनोज पासवान और शारदा देवी भी उपस्थित रहे।

एसडीएम ने सभी थाना अध्यक्षों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति से संबंधित सभी मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाए, चाहे वे थाने में हों या अंचल या प्रखंड स्तर पर। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में मामलों को चिन्हित कर शीघ्र निपटारा करें।

बैठक में बताया गया कि बघेला में 11, बिक्रमगंज में 21, दावथ में 12, दिनारा में 32, कछवां में 5, काराकाट में 27, नासरीगंज में 6, नटवार बाजार में 6, राजपुर में 5, संझौली में 7 और सूर्यपुरा में 16 मामले लंबित हैं। बैठक में दिनारा विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह और बिक्रमगंज विधायक प्रतिनिधि अनुग्रह नारायण सिंह सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।