विधायक ने नवनिर्मित विद्यालय सभागार का उद्घाटन किया

बिक्रमगंज (रोहतास) के उच्च माध्यमिक विद्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश कुमार ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी वरीय शिक्षक धर्मराज सिंह और रंजन कुमार ने संभाली।

विधायक ने नवनिर्मित विद्यालय सभागार का उद्घाटन किया

केटी न्यूज़/बिक्रमगंज (रोहतास)

बिक्रमगंज (रोहतास) के उच्च माध्यमिक विद्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश कुमार ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी वरीय शिक्षक धर्मराज सिंह और रंजन कुमार ने संभाली।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काराकाट विधायक और विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में देववंश सिंह, उपाध्यक्ष बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ पटना, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य मुनीलाल सिंह और चुमूक राम, और प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। इसके बाद, महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैलचित्रों के समक्ष बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने राष्ट्रपिता के तैल चित्र के समक्ष गांधी जी के प्रिय गीत "रघुपति राघव राजा राम" और "वैष्णो जन" का उद्घोष किया।

कार्यक्रम के अंत में, नए निर्मित भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक अरुण सिंह, विशिष्ट अतिथि देववंश सिंह और विद्यालय प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों ने फीता काटकर किया। इस दौरान छात्राओं ने विद्यालय में विषयगत शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया, जिसे विधायक ने पूरा करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर शिक्षाविद देववंश सिंह ने छात्रों के कुछ सवालों का जवाब दिया और उन्हें पठन-पाठन व सफलता के लिए विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में शिक्षक रवि शंकर चौधरी, संजय कुमार, कृष्ण चंद्र सिंह, रंजन कुमार, जितेंद्र कुशवाहा, सुनील कुमार दुबे, डॉ. मंजू सिंह, मोहन शर्मा, परमशीला, नीलम कुमारी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे।