"बिहार सरकार की जमीन पर कब्जा हटाने के लिए प्रशासन ने की कार्रवाई
थाना क्षेत्र के दक्षिणी बराव स्थित विशैनी खुर्द गांव में पिछले कई वर्षों से जितेंद्र चौधरी, सुखदेव पासवान, सत्तार अंसारी और धनंजय पासवान द्वारा बिहार सरकार की जमीन पर कब्जा जमा रखा गया था।
केटी न्यूज़/रोहतास
नोखा (रोहतास): थाना क्षेत्र के दक्षिणी बराव स्थित विशैनी खुर्द गांव में पिछले कई वर्षों से जितेंद्र चौधरी, सुखदेव पासवान, सत्तार अंसारी और धनंजय पासवान द्वारा बिहार सरकार की जमीन पर कब्जा जमा रखा गया था। इस अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है।
सीओ मधुसूदन चौरसिया, बीडीओ अतुल कुमार गुप्ता और थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त रूप से सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।सीओ ने बताया कि पुलिस बल की मौजूदगी में राधिका सिंह, बिगन सिंह और मोहन सिंह द्वारा आठ डिसमिल जमीन पर कब्जा कर चबूतरा बनाया गया था, जिसे हटा दिया गया।
अंचलाधिकारी ने जानकारी दी कि परिवादी सत्तार अंसारी के आवेदन के आधार पर अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी के आदेश पर इन अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया था। हालांकि, उन्होंने सरकारी आदेश की अनदेखी की। इस कार्रवाई से अन्य लोगों में भी हड़कंप का माहौल है। अंचलाधिकारी ने बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए अन्य लोगों को भी अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर वे कार्रवाई नहीं करते हैं, तो इस दौरान हुए खर्च की वसूली की जाएगी।