बक्सर कोर्ट में बहस करते वरिष्ठ वकील को आया हार्ट अटैक, मौत
व्यवहार न्यायालय बक्सर में सोमवार को एक अप्रत्याशित घटना सामने आई। कोर्ट में बहस के दौरान अचानक एक वरिष्ठ अधिवक्ता को हार्ट अटैक आ गया, उन्हें कोर्ट में तैनात डॉक्टर ने तत्काल सीपीआर दिया।
- कोर्ट में तैनात डॉक्टर ने तुरंत दी सीपीआर, जज की कार से ले जाया गया अस्पताल, बुधवार को रहेगा नो वर्क
केटी न्यूज/बक्सर
व्यवहार न्यायालय बक्सर में सोमवार को एक अप्रत्याशित घटना सामने आई। कोर्ट में बहस के दौरान अचानक एक वरिष्ठ अधिवक्ता को हार्ट अटैक आ गया, उन्हें कोर्ट में तैनात डॉक्टर ने तत्काल सीपीआर दिया। हालत में सुधार नहीं होने पर न्यायाधीश के निजी वाहन से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से बक्सर कोर्ट के अधिवक्ताओं के बीच अफरा तफरी मच गई थी। अधिवक्ता के निधन पर बुधवार को कोर्ट में नो वर्क रहेगा।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे वरिष्ठ अधिवक्ता तथा जिले के वभनी गांव निवासी 66 वर्षीय सुरेन्द्र तिवारी जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश -दशम में एक केस का बहस कर रहे थे। बहस के दौरान ही अचानक उन्हें सीने में दर्द हो गया तथा वे कोर्ट परिसर में ही गिर गए। इसके बाद तत्काल न्यायाधीश के निर्देश पर कोर्ट में तैनात चिकित्सक ने उन्हें सीपीआर भी दिया, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। इसके बाद उन्हें जज की निजी कार से ही इलाज के लिए सदर अढस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनके मौत की जानकारी मिलते ही कोर्ट परिसर में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। उनके साथी वकीलों की मानें तो वे काफी आध्यात्मिक विचार के थे तथा वेद, धर्म व दर्शन के प्रति उनकी गहरी रूचि थी। उनके असामयिक निधन से वकीलों में मायूशी छाई है। जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विंदेश्वरी प्रसाद ने कहा कि उनका निधन हमसभी के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि वे पिछले 40 वर्षों से बक्सर कोर्ट में वकालत कर रहे थे। उनके निधन पर अधिवक्ताओं ने शोक जताया। महासचिव ने बताया कि बुधवार को कोर्ट में नो-वर्क रहेगा।