भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान की पहल पर रेलवे स्टेशन परिसर में मानवता की मिसाल
रविवार को भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के अंतर्गत संचालित भोजन बैंक बक्सर द्वारा अपने 41वें साप्ताहिक सेवा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान गरीबों, बेसहारा और जरूरतमंदों को निःशुल्क प्रसाद रूपी भोजन कराकर मानव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया गया। यह सेवा कार्यक्रम बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित हुआ, जहां सुबह से ही जरूरतमंदों की उपस्थिति देखी गई।

भोजन ही सेवा, सेवा ही साधन: भोजन बैंक बक्सर ने 41वें सप्ताह जरूरतमंदों को कराया निःशुल्क प्रसाद रूपी भोजन
-- , समाजसेवियों और दानदाताओं का मिला व्यापक सहयोग
केटी न्यूज/बक्सर।
रविवार को भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के अंतर्गत संचालित भोजन बैंक बक्सर द्वारा अपने 41वें साप्ताहिक सेवा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान गरीबों, बेसहारा और जरूरतमंदों को निःशुल्क प्रसाद रूपी भोजन कराकर मानव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया गया। यह सेवा कार्यक्रम बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित हुआ, जहां सुबह से ही जरूरतमंदों की उपस्थिति देखी गई। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन न्यूज विजन बक्सर के संस्थापक आलोक कुमार, अधिवक्ता कुमार मानवेन्द्र, सुप्रभात गुप्ता (बिट्टू गुप्ता) एवं गायक विश्वास वर्मा द्वारा किया गया। सभी ने सेवा भाव से जरूरतमंदों को भोजन परोसते हुए “नर सेवा ही नारायण सेवा है” के भाव को साकार किया।

इस अवसर पर राहुल वर्मा (आरआर एग्रीमेंट), प्रभात कुमार शर्मा, अधिवक्ता अकरम, मनोज गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान द्वारा लगातार 41 सप्ताह से चलाया जा रहा यह कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने आमजन से अपील की कि ऐसे पुनीत कार्यों में तन, मन और धन से सहयोग करें, क्योंकि भूखे को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य माना गया है।

भोजन बैंक को इस सप्ताह भी समाजसेवियों का भरपूर सहयोग मिला। संतोष राय ने खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई, वहीं शिक्षक मोहम्मद आलम, राजकमल (सीआरपीएफ), रामेश्वर प्रसाद सिंह, शिवानंद उपाध्याय (उपाध्यायपुर) सहित अन्य दानदाताओं ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया। संस्थान की ओर से सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में रौशन वर्मा, राजकमल (लाली), अजीत वर्मा (चुरामनपुर), अजय गुप्ता, शिक्षक अर्जुन, गुड्डू लाल, आर्यन सहित अनेक मित्रगण और अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर चंदन कुमार उपाध्याय, अधिवक्ता राजेश कुमार एवं हाफिज इमरान शम्शी ने भोजन बैंक के निरंतर संचालन में सहयोग देने वाले सभी दानदाताओं एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसके साथ ही भुआली वर्मा, प्रभात शर्मा एवं ललन राम के सहयोग से भोजन बैंक की टीम ने पूर्व की भांति इस बार भी गौ-ग्रास कर गौ माता की सेवा की। भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के सचिव राजीव कुमार एवं भोजन बैंक मार्गदर्शन टीम के सुप्रभात गुप्ता (बिट्टू गुप्ता) तथा शिक्षक लक्ष्मी नारायण ने जानकारी दी कि आगामी रविवार 25 जनवरी को सुबह 9 बजे पुनः बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में भोजन सेवा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर जरूरतमंदों को भोजन कर पुण्य के भागी बनें और इस सेवा अभियान को सफल बनाएं।
