होली के बहाने एक मंच पर आए जिलेभर के पत्रकार, खूब लगाए ठहाके

होली के बहाने एक मंच पर आए जिलेभर के पत्रकार, खूब लगाए ठहाके

- बक्सर पत्रकार संघ का होली मिलन समारोह संपन्न, पांच पत्रकारों को मिला पत्रकार भूषण सम्मान

केटी न्यूज/बक्सर

रविवार को जिलेभर के पत्रकार न सिर्फ एक मंच पर आए बल्कि खूब ठहाके भी लगाए। इस दौरान सभी के चेहरे रंग बिरंगे अबीर से पुते थे। अवसर था बक्सर पत्रकार संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह का। बक्सर के होटल वैष्णवी क्लार्क में आयोजित इस होली मिलन समारोह में जिला मुख्यालय के अलावे सभी प्रखंडों के मुफलिस पत्रकार एकत्रित हुए थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बक्सर पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अविनाश पांडेय ने व संचालन रवि मिश्र ने किया।

जबकि बतौर मुख्य अतिथि चर्चित साहित्यकार निलय उपाध्याय मौजूद थे। कार्यक्रम में जमकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा पत्रकारों ने होली की बधाई दी। इस दौरान परंपरागत तरीके से मंच संचालन तथा अध्यक्षता कर रहे क्रमशः रवि मिश्र व अविनाश उपाध्याय के अलावे मंगलेश तिवारी ने अपने हास्यभरी बातों से माहौल को खुशनुमा बना दिया। जबकि परंपरा के अनुसार कई पत्रकारों को हास्यात्मक उपाधियों से नवाजा भी गया।

मौके पर मुख्य अतिथि निलय उपाध्याय को अंग वस्त्र तथा मोमेंटो से सम्मानित किया गया। जबकि जिले भर के चयनित पांच पत्रकारों को इस वर्ष भी पत्रकार भूषण सम्मान से नवाजा गया। जिसमें बक्सर के पत्रकार शुभनारायण पाठक, संजीत शर्मा व धीरज वर्मा, सिमरी के पत्रकार श्रीकांत दूबे तथा केशव टाइम्स के एमडी अरविंद कुमार चौबे उर्फ चुन्नु चौबे को पत्रकार भूषण का सम्मान व अंग वस्त्र प्रदान किया गया।

जबकि समारोह में आए अन्य पत्रकारों को भी अंग वस्त्र दे सम्मान दिया गया। अपने संबोधन मुख्य अतिथि ने कहा कि पत्रकारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ होते है। वे समाज के आइना है, उनकी जिम्मेवारी समाज में महत्वपूर्ण होती है। वही पत्रकार संघ के अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय ने होली मिलन समारोह में शामिल होने वाले पत्रकारों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर जिले के वयोवृद्ध पत्रकार मुखदेव राय भी विशेष रूप से आमंत्रित थे।

होली मिलन समारोह में प्रमोद चौबे, निशांत कुमार, सत्य प्रकाश पांडेय, विकास विद्यार्थी, विकास पांडेय, प्रेमनाथ दूबे, संजय कुमार, रजनी कान्त दूबे, अमित ओझा, मनीष कुमार, अनिल ओझा, जयप्रकाश मिश्र, संजीव दूबे, सुंदरलाल, दिनेश राय, नवीन पाठक, चंद्रकेतू, मो. मोईन, बजरंगी, ओंकार मिश्र, आशुतोष सिंह, अनीश पाठक, रेहान, बंटी, अमित चंद्रा, रामइकबाल ठाकुर, पंकज पांडेय, जितेन्द्र कुमार उर्फ झब्बू, रोहित ओझा, नीतीश कुमार, राजीव रंजन सिंह, कपिन्द्र किशोर भारद्वाज, बबलू उपाध्याय, संजय उपाध्याय, अमित उपाध्याय समेत सैकड़ो पत्रकार उपस्थित थे।