बाहरी उम्मीदवारों से ऊब चुकी है बक्सर की जनता - ददन

बक्सर की जनता बाहरी उम्मीदवारों से ऊब चुकी हैं। इस बार यहां की जनता मुझे आशीर्वाद देकर लोकसभा के सदन में भेजेगी। उक्त बातें रविवार को पूर्व मंत्री सह विधायक ददन पहलवान यादव ने अपने कोल्ड स्टोरेज स्थित निवास पर प्रेसवार्ता कर कहीं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने बक्सर लोकसभा क्षेत्र से राजद के सुधाकर सिंह को अपना उम्मीद्वार घोषित किया हैं

बाहरी उम्मीदवारों से ऊब चुकी है बक्सर की जनता - ददन

 राजद प्रत्याशी पर किया चौतरफा हमला, जनता से मांगा आशीर्वाद

केटी न्यूज/डुमरांव 

बक्सर की जनता बाहरी उम्मीदवारों से ऊब चुकी हैं। इस बार यहां की जनता मुझे आशीर्वाद देकर लोकसभा के सदन में भेजेगी। उक्त बातें रविवार को पूर्व मंत्री सह विधायक ददन पहलवान यादव ने अपने कोल्ड स्टोरेज स्थित निवास पर प्रेसवार्ता कर कहीं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने बक्सर लोकसभा क्षेत्र से राजद के सुधाकर सिंह को अपना उम्मीद्वार घोषित किया हैं,

जिन्हें करारी हार झेलनी पड़ेगी। राजद प्रत्याशी को भाजपा का एजेंट बताते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार के दौरान वह कृषि मंत्री थे और हर बार सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के खिलाफ आवाज उठायी। इसका खामियाजा चुनाव के दौरान भुगतना पड़ सकता हैं। बक्सर की जनता हमारी है

और इस बार मुझे आशीर्वाद देगी तथा सभी समुदायों के लोगों का आपार समर्थन मिलेगा। बक्सर देश की राजनीति के बदलाव में अपनी अहम भूमिका निभाता हैं। यह धरती भगवान राम और महर्षि विश्वामित्र के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बताया कि मैं 2004 से 2014 तक लोकसभा चुनाव निर्दलीय लड़े। वर्ष 2004 में भाजपा के लालमुनि चौबे जिन्हें 2 लाख 59 हजार, राजद के शिवानंद तिवारी 1 लाख 33 हजार एवं निर्दलीय ददन पहलवान को 1 लाख 51 हजार वोट मिला था।

उन्होंने कहा कि अगर राजद मौका देती तो हजारों वोटो से जीत हासिल किए होते। यह सिलसिला हमेशा रहता। मौके पर मनोज यादव, राम बच्चन, श्री किशुन, अंजनी यादव, प्रभुनाथ यादव, मदन यादव, वीर बहादुर, बंटी यादव, गोरख यादव, लक्ष्मण तुरहा सहित अन्य उपस्थित थे।