बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे है डुमरांव के वार्ड 31 व 33 के लोग
- पेयजल की समस्या से त्रस्त लोगों ने जताया आक्रोश
- कई जगहों पर फटे पाइप से हर दिन बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पेयजल
केटी न्यूज/बक्सर
डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल की समस्या नासूर बनती जा रही है। कई ऐसे जगह हैं जहां जलापूर्ति का पाइप फूटने से रोजाना हजारों लीटर असीमित जल की बर्बादी हो रही है, तो दूसरी तरफ कई ऐसे भी वार्ड है जहां लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा हैं। शहर के वार्ड 31 और 33 में भी पेयजल की समस्या काफी गंभीर हो गई है। इस समस्या से परेशान लोगों ने नगर परिषद के प्रति आक्रोश जताया है।
इन दोनों वार्डों में पेयजल की सप्लाई न होने कारण लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। वार्ड के लोगो को जल की समस्या से निजात दिलाने के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं जलपुत्र के नाम विख्यात युवक अजय राय का कहना है कि वार्ड में चापाकल में समरसेबल फिट किए हुए लगभग एक महीनें हो गए। बावजूद लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। यही नहीं बल्कि चपाकल के ठीक बगल में नलका का निर्माण हुआ है। परन्तु जब से उक्त नलका का निर्माण हुआ है
तब से लेकर आज तक उसमंे से पानी नहीं निकला है। जिससे लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे है तथा इस भीषण गर्मी में पेयजल के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है। जबकि वार्ड 31 निमेज टोला के निकेतन केशरी, संतोष पनेरी, सोनम गुप्ता, चंदन कुमार, राहुल कुमार, राजेश कुमार, छोटू आदि का कहना है कि उन्हें भीषण गर्मी के इस मौसम में पेयजल के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार नगर परिषद प्रशासन से की गई है। बावूजद अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
जबकि डीएम बार बार पेयजल की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने की बात कह रहे है। कुछ ऐसी ही समस्या वार्ड 32 के लंगटू महादेव मंदिर के पीछे बने मोहल्ले का है। यहां के लोगों ने भी बताया कि मोटर लगने का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। नलके से पानी नहीं आने के कारण उन्हें पेयजल के लिए दूसरे वार्डाें में भटकना पड़ रहा है।
कई वार्डों में है गंभीर समस्या
यही नही नगर के कई ऐसे वार्ड हैं जहा के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। एक तरफ लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं तो दूसरी ओर कई ऐसे जगह जहां की पाइप फूटने के वजह से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की बर्बादी रही है। लेकिन नगर परिषद को इसकी सूचना देने के बावजूद भी मरम्मती करने को लेकर कोई पहल नहीं हो रहा है। वही अजय ने जब इस सबंध मे मौजूदा वार्ड पार्षद चंद्रवती देवी से सवाल किया तो उन्होंने बताया होल्डिंग टैक्स के विरोध में आवाज उठाने का परिणाम वार्ड के विकास कार्यों को बाधित किया गया है।
अजय ने नगर परिषद के उपर सरकार के राजस्व के नुकसान का आरोप लगाते हुए कहा है कि नगर के लोगों को सूचारु से पानी का सप्लाई हो सके इसके लिए डुमरांव नगर परिषद द्वारा चपाकलों में समरसेबल फीट करने का काम शुरु किया गया। लेकिन चापाकलों में मोटर फ़ीट होने के कारण जल स्तर में गिरावट आने से यह योजना पूरी तरह से फ्लाप हो गई है।
स्टेशन रोड में जलजमाव से बढ़ी परेशानी
वही, दूसरी तरफ नगर के स्टेशन रोड में कई जगहों पर फटे पाइप से पेयजल बर्बाद होता है। जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर आगे वार्ड 18 के जतकुटवा बस्ती के पास करीब 50 मीटर के दायरे जलजमाव हो गया है। इसका मुख्य वजह सात निश्चय योजना के फटे पाइप है। इसके अलावे लालगंज कड़वी व खिरौली के पास भी हर दिन खुले नलके से हजारों लीटर पेयजल बर्बाद होता है।
इसके अलावे शनिचरा ब्रह्म बाबा मंदिर के पास नाली के ओवर फ्लो के कारण जलजमाव की समस्या गंभीर हो गई है। भीषण गर्मी के चलते कुछ जगहों पर पेयजल की समस्या आ गई है। जल्दी ही पेयजल समस्या को दूर किया जाएगा। सभी जगहों की समस्या को चिन्हित करने तथा उसके समाधान का प्रयास शुरू कर दिया गया है, जल्दी ही लोगों को समुचित रूप से पेयजल मिलने लगेगा। - अनिरूद्ध प्रसाद, ईओ, नगर परिषद डुमरांव