67वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में जिले के वुशु खिलाड़ियों का रहा जलवा, तीन ने जीते पदक

67वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में जिले के वुशु खिलाड़ियों का रहा जलवा, तीन ने जीते पदक

- रांची में 24 से 28 जनवरी तक आयोजित हुई थी राष्ट्रीय स्कूल गेम्स 

केटी न्यूज/बक्सर

झारखंड की राजधानी रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 24 से 28 जनवरी तक आयोजित 67वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स 2023- 24 के वुशू प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरा है। इस प्रतियोगिता में कुल 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें तीन खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है।

जानकारी के अनुसार अंडर 17 बालिका वर्ग में पूजा कुमारी ने कांस्य पदक, अंडर 17 बालक वर्ग में रुस्तम सिंह ने कांस्य पदक तथा अंडर 19 बालिका वर्ग में प्रियांशु कुमारी ने रजत पदक जीते है। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर जिले के खेल प्रेमियों में खुशी व्याप्त है। जिला वुशू संघ के

महासचिव मुकेश कुमार, अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ राजेश सिन्हा, हेरिटेज स्कूल के निदेशक डॉक्टर प्रदीप पाठक और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं। बता दें कि इसके पहले भी जिले के वुशू खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पदक प्राप्त कर चुके है।