बालू खनन और परिवहन के खिलाफ करें कड़ी कार्रवाई - एसपी
रानसराय थाने का एसपी ने किया निरीक्षण, दिया दिशा-निर्देश
केटी न्यूज/डुमरांव
बक्सर एसपी मनीष कुमार ने रविवार की रात कोरानसराय थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। एसपी के पहुंचते ही थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया।
इस दौरान थाने के तमाम अभिलेखों की अद्यतन प्रगति रखने के साथ ही कांडों के निष्पादन में तेजी लाने की हिदायत दी। एसपी ने सभी अनुसंधानकर्ता को एससी-एसटी व पॉस्को कांड का निष्पादन 60 दिनों के अंदर करने की हिदायत दी तथा थानाध्यक्ष सहित सभी दारोगा को बेहतर पुलिसिंग, अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण व अन्य महत्वपूर्ण कामों में कोताही नहीं बरतने की बात कहीं।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हर दिन सीसीटीएनएस के ऑनलाइन पोर्टल पर ही प्राथमिकी दर्ज करने और ऑनलाइन स्टेशन डायरी के काम को संपन्न करने की हिदायत दी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शीघ्र की वादी को इसकी कॉपी उपलब्ध कराने की बात कहीं। ठंड के मौसम को देखते ही एसपी ने पुलिसकर्मियों के रहने वाले भवन का भी निरीक्षण किया और ठंड से बचाव को लेकर तत्काल सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि शराबबंदी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी। शराब के कारोबारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। इलाके में शांति व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की सक्रियता बनी रहेगी। मौके पर एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, कोरानसराय थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
रात में एसपी को देखते हुए बढ़ी पुलिसकर्मियों की बेचैनी
रविवार की रात कोरानसराय थाना में कार्यरत पुलिसकर्मियों की बेचैनी बढ़ गई थी। सर्द रात में अपने सामने एसपी को देख पुलिसकर्मियों ने अपनी तरफ से मुश्तैदी दिखाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन कई बिंदुओं पर एसपी की फटकार से बच नहीं सकें। बता दें कि हाल ही में डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर डीएम ने पूरी रात वाहन चेकिंग अभियान चला बालू लदे 94 ट्रकों को पकड़ा था।
उसके बाद एसपी का रात में कोरानसराय थाने में पहुचंने से कई तरह के कयाश लगाए जा रहे है। बता दें कि कोरानसराय थाना को पार कर ही बालू लदी ट्रकें डुमरांव में प्रवेश करती है। यदि कोरानसराय पुलिस बालू के ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाती तो ओवर लोड ट्रक वहां से आगे नहीं बढ़ पाते।