बनारपुर में एंबुलेटरी कैंप, लगा 400 मवेशियों की हुई निःशुल्क जांच व दवा वितरण
चौसा प्रखंड के बनारपुर पंचायत स्थित खेल मैदान के समीप कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के तत्वाधान मे गुरुवार को पशुपालन विभाग द्वारा एंबुलेटरी कैंप का आयोजन किया गया स इस कैम्प में चिकित्सीय टीम द्वारा 400 मवेशियों की निशुल्क जांच व दवा वितरण किया गया।
केटी न्यूज/चौसा
चौसा प्रखंड के बनारपुर पंचायत स्थित खेल मैदान के समीप कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के तत्वाधान मे गुरुवार को पशुपालन विभाग द्वारा एंबुलेटरी कैंप का आयोजन किया गया स इस कैम्प में चिकित्सीय टीम द्वारा 400 मवेशियों की निशुल्क जांच व दवा वितरण किया गया।
जहा चिकित्सकों की टीम द्वारा निःशुल्क पशुओं का ईलाज, गर्भजांच, दवा वितरण किया गया। पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा. अनिल कुमार ने बताया कि पशुओं को बदलते मौसम के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए प्रतिदिन निर्धारित मात्रा में खनिज लवण और गुड़ का सेवन कराना आवश्यक है। वही, विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत मोबाइल पशु चिकित्सा ईकाई प्रत्येक कार्य दिवस के अंतर्गत दो गांव में जाकर पशुओं का इलाज करेगी। पशुपालकों को टॉल फ्री सुविद्या नंबर 1962 की भी जानकारी दी गई। बताया गया कि टॉल फ्री नंबर पर कार्यदिवस में 9 बजे पूर्वाह्न से 5 बजे शाम तक कॉल कर टेलीमेडिसिन की समुचित सलाह लिया जा सकता हैं। एमवीयू के डा. अनुराग यादव ने बताया पशुधन का सही देखभाल और सही समय पर 12 टीकाकरण ही उन्हें बीमारियों से बचाए रखने का मूल मंत्र है। शिविर में 400 पशुओं का निशुल्क जांच कर दवा दिया गया।
इस शिविर में एमवीयू चौसा एवं राजपुर टीम के डा. अनुराग यादव, डा. गौरव विशाल पैरावेट अमित कुमार सिंह, कमलेश कुमार, विनोद कुमार, शत्रुघ्न कुमार, दिलीप कुमार, कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के जिला प्रभारी उमरेश कुमार आदि का सहयोग रहा।