डुमरांव में बाईपास निर्माण का शीघ्र होगा श्रीगणेश, प्रशासनिक कवायद तेज

डुमरांव में बाईपास सड़क की निर्माण प्रक्रिया का शीघ्र श्रीगणेश होगा। रैयतों की उदासीनता के बीच प्रशासन ने बाईपास निर्माण की कवायदें तेज कर दी है। सोमवार से चिन्हित भूमि का सीमांकन कार्य शुरू होगा। जिसको ले प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई है।

डुमरांव में बाईपास निर्माण का शीघ्र होगा श्रीगणेश, प्रशासनिक कवायद तेज

- सोमवार से शुरू होगी बाईपास सड़क के लिए चिन्हित भूखंड की मापी, सीओ ने डुमरांव व भोजपुर कदीम के रैयतदारों को नोटिस भेज मापी के समय मौजूद रहने की कि अपील

केटी न्यूूज/डुमरांव

डुमरांव में बाईपास सड़क की निर्माण प्रक्रिया का शीघ्र श्रीगणेश होगा। रैयतों की उदासीनता के बीच प्रशासन ने बाईपास निर्माण की कवायदें तेज कर दी है। सोमवार से चिन्हित भूमि का सीमांकन कार्य शुरू होगा। जिसको ले प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई है।

सीओ शमन प्रकाश ने नोटिस जारी कर बताया है कि डुमरांव व भोजपुर कदीम मौजा के अंतर्गत आने वाले चिन्हित भूमि की मापी कराई जाएगी। इस दौरान उन्होंने रैयतदारों को वहां मौजूद रहने की अपील की है।

सीओ ने बताया कि सोमवार की सुबह 10 बजे से भोजपुर और डुमरांव मौजा की चिन्हित जमीनों की मापी कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी रैयतदारों से अपील किया है कि वो ससमय मौके पर पहुंच जाएं जिससे विभागीय कार्य में सहूलियत व परदर्शिता आयेगी।

बता दें कि बाईपास की स्वीकृति के बाद भूमि अधिग्रहण में रैयतदारों की उदासीनता से बाईपास निर्माण की प्रक्रिया पिछले कई माह से लंबित थी। रैयतदारों की उदासीनता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले माह तक कुल 506 रैयतो में मात्र नौ ने ही मुआवजे के लिए अपना आवेदन जमा किया था, शेष 497 रैयतदार जमीन का मुआवजा लेने से आना कानी कर रहे थे।

रैयतदारों का कहना है कि सरकार द्वारा उनकी जमीन का सीमांकन कृषि योग्य भूमि के तहत किया गया है, जबकि वर्तमान में उनकी भूमि आवासीय हो गई है। सरकार द्वारा इसका रिव्यू कर मुआवजा देना चाहिए। मुआबजे की राशि को लेकर ही रैयतदारों में आवेदन देने के प्रति उदासीनता बनी हुई थी। जिसक कारण यह मसला लंबे समय तक पेंडिंग पड़ा हुआ था।

एसडीएम व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की बैठक में तेज हुई थी कवायद

लेकिन, अब प्रशासन ने यह तय कर लिया है कि बहुत जल्द इस बाईपास सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए पिछले महीने एसडीएम व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में रैयतदारों की उदासीनता पर नाराजगी जताई गई थी तथा तय किया गया था कि शेष बचे रैयतदारों को एक बार फिर से नोटिस

जारी किया जाएगा तथा नोटिस का जबाव नहीं देने पर प्रशासन अपने स्तर से चयनित भूमि का सीमांकन कर बाईपास निर्माण की प्रक्रिया शुरू करेगी। इसी के तहत अब सीओ ने नोटिस दे रैयतदारों को यह जानकारी दी है कि सोमवार से इस जमीन की मापी कराई जाएगी उन्होंने रैयतदारों को वहां मौजूद रहने की अपील भी की है। 

बता दें कि डुमरांव में टेढ़की पुल सेे भोजपुर के पास एनएच 922 तक बाईपास निर्माण के लिए चार मौजा की 502 रैयतदारों की जमीन को चिन्हित किया गया है। इन चार मौजा में डुमरांव, बनकट खिरौली व भोजपुर कदीम शामिल है। इनमें लगभग लगभग सभी चिन्हित जमीनों के सीमांकन का कार्य पूरा हो गया है। अब नापी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी जिसके बाद बाईपास निर्माण की कवायद धरातल पर शुरू हो जाएगी।

 नये सर्किल रेट से भुगतान की मांग कर रहे है रैयतदार

हालांकि, रैयतदार भी चाहते है कि डुमरांव में बाईपास सड़क का निर्माण शीघ्र हो, लेकिन वे अपने जमीन का उचित कीमत की मांग प्रशासन से कर रहे है। खिरौली के भू-धारी किसान रिंकू चौबे, आलोक चौबे, अनिल चौबे, कौशलेन्द्र चौबे आदि ने बताया कि सरकार द्वारा 2014-15 के सर्किल रेट से भुगतान किया जा रहा है, जबकि वर्तमान में सर्किल रेट का रिव्यू करने पर उनकी जमीन की कीमत सरकार के वर्तमान रेट से दुगना से तिगुना हो जाएगी। भू-धारी किसानों ने कहा कि सरकार को उनकी जमीन का आज के रेट से कीमत देना चाहिए।

बाईपास निर्माण न होने से परेशानी

बाईपास निर्माण न होने से आमजनों को काफी परेशानी हो रही है। नो इंट्री सिस्टम लागू होने के बाद ट्रक चालक भी दिनभर खड़े रहते हैं। शहर में भी दिनभर जाम की विकराल समस्या बरकरार रहती है। वहीं, रात में एक साथ भारी संख्या में ट्रकों के शहर में प्रवेश करने से मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बाईपास निर्माण न होने का सीधा असर स्कूली बच्चों, मरीजों और आम यात्रियों पर पड़ता है। स्थानीय लोग और व्यवसायी लंबे समय से बाईपास निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन दांव पेंच के कारण भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी न हो सकी और लंबे समय से बाईपास निर्माण का कार्य लंबित है। अब अनुमंडल प्रशासन के सख्त तेवर से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बाईपास निर्माण का कार्य जल्द धरातल पर शुरू हो जाएगा।

कहते हैं सीओ

बाईपास सड़क के लिए चिन्हित जमीन का सीमांकन कार्य पूरा हो गया है। सोमवार से बाईपास निर्माण में चिन्हित भोजपुर कदीम और डुमरांव मौजा के जमीनों की मापी कराई जाएगी। रैयतदारों से अपील है कि वो अपने अपने जमीनों पर 10 बजे मौजूद रहेंगे।- शम प्रकाश, सीओ, डुमरांव