मारपीट व लूट के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नई बाजार मठिया से लूट और फायरिंग के एक पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान स्व. गणेश सिंह के पुत्र मधुसूदन कुमार के रूप में की गई है।

मारपीट व लूट के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

केटी न्यूज/बक्सर   

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नई बाजार मठिया से लूट और फायरिंग के एक पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान स्व. गणेश सिंह के पुत्र मधुसूदन कुमार के रूप में की गई है।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कांड संख्या 144/24 के तहत आईपीसी की धारा 394 और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के अंतर्गत मामला दर्ज है। घटना कुछ माह पूर्व की है, जब दैतरा बाबा के समीप एक व्यवसायी से बाइक लूटने की नीयत से मधुसूदन ने उस पर फायरिंग की थी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिससे आरोपी मौके से भाग निकला।

इस वारदात में व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद से ही मधुसूदन कुमार फरार चल रहा था और पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे उसके घर से दबोच लिया।

थाना प्रभारी शम्भू भगत ने बताया कि आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने दावा किया है कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कानून-व्यवस्था को सख्त किया जा रहा है।